नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग वाला विवादित रियलिटी 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ रहा है. इसी के साथ हर दिन शो के नए प्रोमो भी रिलीज किए जा रहे हैं, ऐसे में शो के लिए उत्सुकता भी काफी बढ़ने लगी है. सोशल मीडिया पर भी इस शो के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. अब शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम से भी पर्दा उठ चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 कंटेस्टेंट्स की दिखी झलक


'बिग बॉस 15' में दिखाई देने वाले 4 कंटेस्टेंट्स के नाम कंफर्म हो चुके हैं. दरअसल, कलर्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है.



इसमें चार सितारों की झलक दिखाई दे रही है. हालांकि, प्रोमो में किसी का भी चेहरा साफतौर पर नहीं देखा जा रहा, लेकिन जो लोग इन्हें जानते हैं वह बता सकते हैं कि ये सितारे कौन हैं.


जंगल में घूते दिखे ये सितारे


इस प्रोमो में चारों कंटेस्टेंट्स को जंगल में घूमते देखा जा रहे है. इसमें तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) बैग लेकर जंगल में घूम रही हैं.



वहीं करण कुंद्रा (Karan Kundra) और सिंबा नागपाल एक दूसरे पर निशाना लगा रहे हैं. इनके अलावा 'तितलियां वरगा' सॉन्ग की सिंगर अफसाना खान की भी प्रोमो में हल्की सी झलक देखने को मिली है.


ये मशहूर चेहरे भी बनेंगे शो का हिस्सा


वैसे इन चारों के अलावा आसिम रियाज के भाई उमर रियाज, एक्ट्रेस डोनल बिष्ट, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. बता दें कि 'बिग बॉस 15' 2 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाने वाला है.


ये भी पढ़ें- तालिबानियों के अफगानिस्तान में फंसे एक्ट्रेस नुपुर के जीजा, 38 दिनों से नहीं मिली कोई खबर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.