नई दिल्ली: Disha Salian Death Case: महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नागपुर विधानसभा में दिशा सालियन मौत (Disha Salian) मामले से जुड़ा एक अहम ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिशा सालियन सुसाइड केस की नए सिरे से एसआईटी (SIT) जांच करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही एसआईटी टीम का गठन किया जाएगा. इस मामले में जितने भी सबूत या नई जानकारियां हैं उसे उपलब्ध करवाया जाए.
आदित्य ठाकरे की बढ़ सकती है मुश्किल
फडणवीस की इस घोषणा के बाद से आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. हालांकि, गृहमंत्री ने क्लीयर किया है कि किसी को परेशान करने के लिए यह जांच नहीं करवाई जा रही है. बीजेपी विधायक नितेश राणे ने आज सुबह विधानसभा में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से इस मामले की दोबारा जांच करवाए जाने की मांग की थी. इस मुद्दे पर विधानसभा को कुछ मिनटों के लिए स्थगित भी किया गया था.
विपक्ष ने जमकर किया हंगामा
इस मामले पर महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष नेता अजीत पवार ने कहा कि इस मामले में पहले ही सीबीआई यह बता चुकी है कि दिशा सालियन की मौत संतुलन बिगड़ने की वजह से हुई थी. अजित पवार ने यह भी कहा कि दिशा सालियन का परिवार, उनके माता-पिता, उनकी बेटी जो अब इस दुनिया में नहीं है,
उस पर लगाए गए आरोपों से काफी दुखी और आहत हैं. उन्होंने राणे परिवार के ऊपर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी उनका कहना है कि अब उन्हें और उनकी बेटी को बदनाम न किया जाए. ऐसे दोबारा जांच करना उनके जख्म को कुरेदने के सामन है.
पूजा चव्हाण केस की भी हो जांच
दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे की भूमिका की जांच करवाए जाने के आदेश के बाद विपक्ष खूब हंगामा कर रहा है. विपक्ष ने कहा कि पुणे में टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत मामले में भी जांच करवाई जानी चाहिए. इस मामले में संजय राठौड़ पर गंभीर आरोप लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- 'देसी बॉयज' के साथ ही इस फिल्म के सीक्वल का हुआ ऐलान, फैंस को मिला दोहरा क्रिसमस गिफ्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.