'भगवान शिव ने भी पिया था विष और...', दिलजीत दोसांझ ने लाइव कॉन्सर्ट में सरकार को घेरा

देशभर में चल रहे दिलजीत दोसांझ को अपने कॉन्सर्ट में लगातार राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली एडवायजरी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अब सिंगर ने मजेदार अंदाज में जवाब भी दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 20, 2024, 06:28 PM IST
    • दिलजीत ने दिया सरकार को जवाब
    • समुद्र मंथन की सुनाई कहानी
'भगवान शिव ने भी पिया था विष और...', दिलजीत दोसांझ ने लाइव कॉन्सर्ट में सरकार को घेरा

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के लाइव कॉन्सर्ट 'दिल लुमिनाटी' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. विदेशों में अपनी आवाज का जादू चलाने के बाद अब पिछले कुछ वक्त से दिलजीत दोसांझ भारत में भी इस कॉन्सर्ट से वह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि, पिछले दिनों चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर काफी एडवाइजरी जारी की गई थी. इसके बाद अब मुंबई कॉन्सर्ट में भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिस पर अब आखिरकार दिलजीत ने परेशान होकर रिएक्शन दे दिया है.

दिलजीत दोसांझ ने की एडवायजरी पर बात

दिलजीत दोसांझ ने मुंबई कॉन्सर्ट के लिए जार की गई एडवायजरी पर समुद्र मंथन का उदाहरण दिया है. उनका कहना है कि भगवान शिव की तरह वह भी जहर का प्याला पी लेंगे, लेकिन इस जहर को गले से नीचे नहीं जाने देंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TEAM DOSANJH (@teamdiljitglobal)

दरअसल, दिलजीत को हर कॉन्सर्ट में उन पर शराब और ड्रग्स से संबंधित गाने न गाने के लिए कहा जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी उन्हें इसी संदर्भ में नोटिस जारी किया गया है. वहीं, अब सिंगर ने इस नोटिस पर रिएक्शन दिया है. उनके फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो भी शेयर किया है.

दिलजीत ने किया था फैंस से वादा

दिलजीत का ये वीडियो मुंबई में हुए उनके कॉन्सर्ट के दौरान का है. इसमें वह अपने सभी चाहने वालों से बात करते हुए कह रहे हैं कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, फैंस मजा करने आए हैं और वह उन्हें डबल मजा देंगे. वीडियो में दिलजीत कह रहे हैं, 'मैंने कल अपनी टीम से पूछा 'कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं हो गई, मेरे पीछे-पीछे' तो वो बोले कि सब ठीक है. आज सुबह उठा तो पता चला कि मेरे खिलाफ एडवाइजरी जारी हो गई है',  लेकिन फिक्र न करों. सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर, आप यहां जितना मजा करने आए हैं, मैं आपको उससे डबल मजा दूंगा.'

दिलजीत ने दिया समुद्र मंथन का उदाहरण

दिलजीत दोसांझ ने इस दौरान समुद्र मंथन का उदाहरण देते हुए कहा, 'आज सुबह जब योग कर रहा था तो ख्याल आया. मुझे लगता है कि आज के शो की शुरुआत उसके साथ करता हूं. जब सागर मंथन हुआ था, तो जो अमृत निकला वो देवताओं ने पिया, लेकिन जो विष था, वो भगवान शिव ने पिया. और शिव जी वो जहर अपने अंदर नहीं लेकर गए. उसे उन्होंने अपने कंठ तक रखा. मुझे उनसे यही सीखने के लिए कि दुनिया आप पर जितना मर्जी जहर फेंके, आप उसको कभी भी अपने अंदर मत ले जाओ.'

दिलजीत ने ली सीख

दिलजीत ने आगे कहा, 'आप इस जहर को अपने काम में कमी मत आने दो. लोग आपको रोकेंगे, टोकेंगे...जितना मर्जी जोर लगाएं, लेकिन आप अपने आप को अंदर से डिस्टर्ब मत होने दो. इंजॉय करें और मजा लें. आज मैं वादा करता हूं कि आप लोग जितना मजा करने आए हैं, मैं डबल मजा आपको दिलवाकर रहूंगा.'

29 दिसंबर को खत्म हो जाएंगे दिलजीत के टूर

बता दें कि दिलजीत दोसांझ 26 अक्टूबर, 2024 से पूरे देशभर में टूर कर रहे हैं. दिल्ली, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, अहमदाबाद, हैदराबाद और चंडीगढ़ से लेकर बीते 19 दिसंबर को उनका टूर मुंबई में आयोजित किया गया था. अब 29 दिसंबर को गुवाहाटी में दिलजीत का कॉन्सर्ट होने वाला है और इसी के साथ उनका दिल लुमिनाटी टूर भी खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: डबल एविक्शन ने उड़ाए कंटेस्टेंट्स के होश, दिग्विजय राठी के साथ इस सदस्य का भी कटा शो से पत्ता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़