नई दिल्ली: Beeyar Prasad Passes Away: प्रख्यात गीतकार बीयार प्रसाद का बुधवार को निधन हो गया. 62 साल की उम्र में बीयार प्रसाद ने अंतिम सांस ली हैं. बीयार प्रसाद केरल के अलाप्पुझा के मनकोम्बु गांव के मूल निवासी थे. वह नाटककार, निर्देशक और कलाकार के रूप में भी जाने जाते थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.
60 फिल्मों के लिए लिखे गीत
गीतकार बीयार प्रसाद ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने करियर में लगभग 60 फिल्मों के लिए गीत लिखे.साल 2003 में आई मोहनलाल अभिनीत और प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘किलिचुंदन माम्बाज़म’ से गीतकार के रूप में उन्होंने पहचान बनाई थी.
फिल्मों में किया था डेब्यू
साल 1993 में बच्चों की फिल्म ‘जॉनी’ की पटकथा (स्क्रिप्ट) लिखकर फिल्मी दुनिया में प्रवेश किया, जिसने सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राज्य पुरस्कार जीता. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमसीर और सदन में विपक्ष के नेता डी. सतीशन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह कला और संस्कृति के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
इसे भी पढ़ें: YRKKH Upcoming Twist: आरोही और अभिमन्यु करेंगे दूसरी शादी, कहानी में आएगा ट्विस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.