नई दिल्ली: इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल के भी सीक्वल्स बनाने का ट्रेंड चल रहा है. साथ निभाना साथिया, कसौटी जिंदगी की, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, ससुराल सिमर का, बालिका वधू के बाद अब सुपरहिट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Acche Lagte Hain) कि सीक्वल बनाने की तैयारी की जा रही है.
इस शो के लिए मेकर्स ने पहले मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को साइन किया था लेकिन एक्ट्रेस ने शो का ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि वह इस रोल से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रही थीं. जिसके बाद मेकर्स ने शो के लिए साथ निभाना साथिया फेम गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को यह ऑफर दिया.
ये भी पढ़ें-राखी सावंत ने इस तरह लगाया 'लॉकडाउन', फैंस को पसंद आया एक्ट्रेस का अंदाज.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो देवोलीना से इस पर चर्चा चल रही है और उनका लुक टेस्ट भी किया जा चुका है जो मेकर्स को पसंद आया. अब देखना दिलचस्प होगा कि देवोलीना अपने नए किरदार में क्या अलग करती हैं.
ये भी पढ़ें-भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी का टूटा भरोसा, रिश्ते को लेकर कही ये बात.
वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटोज व डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.