बिना कपड़ों के लवकेश संग Elvish Yadav ने शेयर किया बेडरूम वीडियो, यूट्यूबर बोले- `गे होने में कोई बुराई...`
Elvish Yadav: एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस वह और लवकेश कटारिया संग अपनी करीबियों को लेकर लाइम लाइट में हैं. एल्विश यादव ने हाल में ही अपने दोस्त के साथ एक बेडरूम वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों बिना कपड़ों के दिख रहे हैं.
नई दिल्ली:Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव और लवकेश कटारिया की दोस्ती या कहें भाईचारा किसी से छिपा नहीं है. दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों बिग बॉस के अलग-अलग सीजन में दिख चुके हैं. एल्विश यादव जहां बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर थे. वहीं, लवकेश कटारिया ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्रॉफी नहीं जीती थी, लेकिन लोगों के दिलों जीत लिया था. अब दोनों का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एल्विश-लवकेश का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एल्विश यादव काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर एक्स पर अपनी पोस्ट से फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. हाल ही में एल्विश ने एक पर्सनल वीडियो शेयर किया है. साथ ही कुछ ऐसा लिखा की अब फैंस पूछ रहे हैं, ये भाईचारा कैसा है? एल्विश ने बेडरूम का वीडियो शेयर किया है और उनके साथ में बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया भी दिख रहे हैं. दोनों बिना शर्ट के हैं और एक ही बेड में लेटे हैं.
‘गे होना बुरी बात नहीं’
वीडियो की शुरुआत एल्विश से होती है. वह कहते हैं, हम सोच रहे हैं न कि अपनी एक गैंग बना ले. इसके बाद वह हंसते हैं और लवकेश की तरफ कैमरा कर देते हैं. बैड की दूसरी साइड पर लवकेश लेटे दिख रहे हैं, जो फोन में बिजी हैं. एल्विश फिर मुस्कुराते हुए कहते हैं- ‘देखो ये भी गे हो लिया भाई… गे होना बुरी बात नहीं है. कभी-कभी लोगों को लगता है कि हम ऐंटी हैं, हम ओपन अप हो रहे हैं.’
लवकेश को नहीं एल्विश पर भरोसा
इसके बाद एल्विश लवकेश को बिना ट्राउजर्स के कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं. कैमरा देखते ही लवकेश दौड़ लगा देते हैं. ट्राउजर्स पहनकर लवकेश बाहर आते हैं और कहते हैं, ‘तुम पर विश्वास नहीं है यार तू वीडियो बना लेता है.’ फिर एल्विश बोलते हैं, ‘पब्लिक को पता लग गई तूने कच्छा भी ना पहन रखा. लवकेश बोलते हैं, कच्छा ये रहा बेटे. इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा- ‘मैं LGBTQ का समर्थन करता हूं.’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.