नई दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर मानसा के जवाहरपुर गांव में उन पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद गंभीर हालत में गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना में मूसेवाला के साथ रहे दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी.
#WATCH | Punjabi singer Sidhu Moose Wala was shot by unknown people in Mansa district, Punjab. Further details awaited. pic.twitter.com/suuKT20hEj
ANI (@ANI) May 29, 2022
इसके बावजूद शनिवार की शाम पंजाब सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए मूसेवाला से 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी.
एक दिन पहले पंजाब सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला अपने गांव से कार में अपने दोस्तों के साथ पास के गांव में जा रहे थे, जब उन पर गोलियां चलाई गईं. उनकी हत्या क्यों की गई और इसके पीछे कौन थे, इसका अभी पता नहीं लग सका है. शूटर्स की पहचान की कोशिश के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश भी जारी है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि काले रंग की गाड़ी में सवार दो हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है.
इसी साल मानसा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था
मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर इसी साल मानसा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. नवजोत सिद्धू ने मूसेवाला को युवा प्रतीक और एक 'अंतरराष्ट्रीय हस्ती' बताया था. उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि, 'सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं.' चन्नी ने पार्टी में गायक का स्वागत करते हुए कहा था कि 'मूसेवाला अपनी कड़ी मेहनत से एक बड़े कलाकार बने और अपने गीतों से लाखों लोगों का दिल जीता.'
गांव की मुखिया हैं मूसेवाला की मां
बता दें कि मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था और वह मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले थे. उनकी मां गांव की मुखिया हैं. गायक को इससे पहले अपने गानों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.
वहीं, पूर्ववर्ती अमरिंदर सरकार में सिद्धू मूसेवाला पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था. इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान फायरिंग रेंज में एके-47 से फायरिंग करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक अन्य मामले में उन्हें बुक किया गया था.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
ये भी पढ़ें- Anek BO Collection Day 2: आयुष्मान खुराना की 'अनेक' ने 'भूल भुलैया 2' के आगे टेके घुटने, दूसरे दिन भी नहीं हुई कमाई