नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जब से लंदन से भारत लौटी हैं, लगातार उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही है. एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को देखने के बाद से ही लोग गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल ही में छोटी बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) की शादी में भी सोनम पर सबकी निगाहें टिकी रही.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिया की शादी की फोटोज देखने के बाद फिर से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच कपूर परिवार में गोदभराई की रस्म की गई लेकिन यह सोनम की गोदभराई नहीं थी बल्कि उनके भाई मोहित मारवाह (Mohit Marwah) की पत्नी अंतरा मोतीवाला की गोदभराई की रस्म थी.


ये भी पढ़ें-सुप्रिया के डिंपल को देख फिदा हो गए थे सचिन, साथ सेलिब्रेट करते हैं बर्थडे.


मोहित और अंतरा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. खुद सोनम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा किया है और कैप्शन में लिखा है खानदान गोदभराई के लिए. फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे सभी भाई बहन अपनी भाभी और भैया के साथ पोज दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-इस वजह से 'कुंडली भाग्य' की प्रीता ने तोड़ दी थी सगाई.


इस तस्वीर में सोनम के साथ ही नई नवेली दुल्हन बनी रिया कपूर, संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), अंशुला कपूर (Anshula Kapoor), खुशी कपूर (Khushi Kapoor) नजर आ रहे हैं. शनाया जल्द ही करण जौहर की फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.