नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के चुनाव लड़ने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि कंगना रनौत उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से चुनाव लड़ सकती हैं. इस समय मथुरा से बीजेपी (BJP) की मौजूदा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी  (Hema Malini) हैं. उन्होंने इस खबर पर अपना ने रिएक्शन देते हुए कहा कि मथुरा में क्या फिल्म स्टार्स ही चाहिए. ऐसे तो कल राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी भेज देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कंगना को लेकर हेमा मालिनी ने दिया रिएक्शन 



 मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कंगना के चुनाव लड़ने पर  कहा कि अच्छा है, बहुत अच्छी बात है. जिसके बाद हेमा मालिनी से सवाल किया गया आप अपने विचार बताएं. इस सवाल के जवाब में हेमा मालिनी ने कहा मैं मेरा विचार क्या बताऊं, मेरा विचार भगवान के ऊपर है. भगवना कृष्णा सब जानते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि यहां  कोई और सांसद बनना चाहेंगे तो आप बनाने नहीं देंगे. आपने सबके दिमाग में ऐसा डालकर रखा है कि फिल्म स्टार ही सांसद बनेगा. 


सोशल मीडिया पर मिला रिएक्शन 
हेमा मालिनी का ये बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कंगना के चुनाव लड़ने की अटकलों पर हेमा मालिनी के जवाब पर लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा राखी सावंत के लिए दो मिनट का मौन तो एक अन्य यूजर ने लिखा- खुद एक बॉलीवुड स्टार होते हुए उन्होंने ये बात बोली. 


क्या है सच 
कंगना रनौत के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें काफी तेज हो गई है. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. कंगना रनौत की तरफ से अभी तक चुनाव लड़ने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. 


इसे भी पढ़ेंः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने किया समाज पर कटाक्ष, सिखाई बेटियों की अहमियत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.