नई दिल्ली: Imtiaz Ali: फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो कई निर्देशक हैं मगर ऐसे कुछ ही निर्देशक हैं जिनकी फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है. ऐसे ही एक निर्देशक हैं इम्तियाज अली. इम्तियाज अली की फिल्में लीक से हटकर होती हैं और उनका फिल्ममेकिंग का तरीका काफी अलग है. इम्तियाज अली की फिल्मों में काफी कुछ देखने समझने को होता है. इसी बीच मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि वो बचपन से गीता पढ़ते आ रहे हैं जिसका उनके थॉट प्रॉसेस पर काफी असर पड़ा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'गीता मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण किताब'


निर्देशक ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘मैंने बहुत छोटे में ही हिंदू मैथोलॉजिकल किताबें पढ़ ली थीं और इसका मेरे जीवन में काफी असर भी पड़ा. मैं इसे बिना पढ़े नहीं रह पाया. मुझे इसके मायने समझ में आने लगे. भगवत गीता मेरे जीवन में भी एक महत्वपूर्ण किताब है. ये वो किताब है जिसे आज भी आप मेरी टेबल पर पाएंगे. छठी क्लास में मैं ट्रेन से सफर कर रहा था और मेरी जेब में ज्यादा पैसे नहीं थे. और इत्तेफाक ये हुआ कि गीता ही वो किताब थी रेलवे स्टेशन पर जिसे मैं अफोर्ड कर सकता था. मुझे ऐसा भी लगा कि मेरे आस-पास जो लोग हैं उन्हें सोचकर अजीब लग रहा होगा कि मैं गीता क्यों पढ़ रहा हूं.’


'लकी हूं कि बचपन में गीता पढ़ी'


डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘मुझे ये किताब पढ़ने के दौरान कुछ ऐसी चीजें थीं जिन्हें 10-12 बार पढ़ना पड़ा. लेकिन मैं समझ गया. इसके बाद मैं हर दिन कुछ पन्ने पढ़ता था. अब तो ये किताब मैं गहराई से जानता हूं. उन्होंने बताया कि वो खुद को लकी मानते हैं कि बचपन में ही उन्होंने ये किताब पढ़ ली थी. किताब पढ़कर उन्हें लोगों को समझने में मदद मिली थी. आगे डायरेक्टर कहते हैं, 'अगर मुझे रियल लाइफ में उसका कोई रिफ्रेंस मिल जाता है जिससे मैं रिलेट कर जाता हूं तो मेरा दिन बन जाता है.’ 


इम्तियाज अली की फिल्में 


इम्तियाज अली बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर्स में एक माने जाते हैं. डायरेक्टर की फिल्मी करियर की बात करें तो उसमें जब हम मिले, रॉकस्टार, लव आज कल, हाइवे, तमाशा, जब हैरी मेट सेजल, कोई दूसरा रास्ता और अमर सिंह चमकीला जैसी फिल्में हैं. बता दें कि डायरेक्टर के अलावा वे एक लेखक भी हैं. उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'सोचा ना था' थी जो कि साल 2005 में रिलीज हुई थी.


ये भी पढ़ें- Angelina Joli-Brad Pitt के तलाक के बाद बेटी शिलोह ने लिया बड़ा फैसला, नाम को लेकर दायर की याचिका


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप