नई दिल्ली: India first Oscar award: ऑस्कर अवॉर्ड 2024 का आयोजन इस बार कैलिफॉर्निया के डॉल्बी थिएटर में जाने वाला है. 10 मार्च की रात को अमेरिका में 96वें अकादमी अवॉर्ड विनर्स की घोषणा की जाएगी. ऐसे में अब हर किसी को बस इस पल का इंतजार है. चलिए जानते हैं कि भारत ने पहली बार कब ऑस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
1983 में मिला था पहला ऑस्कर
भारत ने पहला ऑस्कर अवॉर्ड साल 1983 में जीता था. जी हां, भारत को पहला ऑस्कर अवॉर्ड 1983 में मिला था. यह अवॉर्ड फिल्म गांधी ने जीता था. बता दें कि फिल्म ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड जीता था. इस फिल्म में भानु अथैया ने जॉन मोलो के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे. यह अवॉर्ड जीतने के बाद भानु ने बताया था कि अवॉर्ड मिलने से पहले ही कई लोगों ने उन्हें कह दिया था कि आप ही विनर होने वाले हैं, क्योंकि गांधी फिल्म के आगे टिकना काफी मुश्किल है. बेहद शानदार फिल्म है.
ऑस्कर 2023 में भारत की रही थी धूम
ऑस्कर 2023 में भारत ने अपना जलवा बिखेरा था. भारत की ओर से तीन फिल्मों ने अवॉर्ड में एंट्री की थी. आरआरआर, दूसरी द एलिफेंट व्हिस्परर्स और तीसरी ऑल दैट ब्रीथ्स थी. जिसमें से आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने अपनी झोली में ऑस्कर समेटा था.
ऐसे पड़ा ऑस्कर नाम
भले ही दुनियाभर में लोग इस अवॉर्ड को ऑस्कर के नाम से जानते हैं, लेकिन इसका असली नाम ‘अकादमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट’ है. ये अवॉर्ड शो सबसे पहले 16 मई, 1929 में आयोजित किया गया था. ऑस्कर के पहला समारोह अमेरिका के एक होटल में हुआ था, जो सिर्फ 15 मिनट तक ही चला था. इसका नाम ऑस्कर अकादमी लाइब्रेरियन मार्गरेट हेरिक ने रखा था. क्योंकि उन्हें इसकी ट्रॉफी उनके अंकल ऑस्कर जैसी लगी थी.
ये भी पढ़ें- Miss World का ताज अपने नाम करने से चूकीं सिनी शेट्टी, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मां ने बढ़ाया हौसला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप