नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर दुनियाभर के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के लिए भी यह दिन बहुत खास है. उन्होंने बेटे के जन्मदिन पर उनके नाम का एक पेड़ लगाने का भी फैसला किया है. हाल ही में जैकी ने इंटरव्यू के दौरान टाइगर की शादी पर भी खुलकर बात की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइगर श्रॉफ कर चुके हैं शादी


बर्थडे पार्टी को लेकर जैकी ने कहा कि टाइगर के बिजी शेड्यूल को देखते हुए परिवार ने कुछ भी बड़ा करने की योजना नहीं बनाई है. इसके बाद उनसे जब टाइगर की शादी को लेकर सवाल किए गए तो जैकी श्रॉफ ने सभी को हैरान करते हुए कहा कि टाइगर ने शादी कर ली है.


ये भी पढ़ें- Birthday Special: टाइगर श्रॉफ सोमवार को शुरू करते हैं नया काम, भगवान शिव के हैं परम भक्त


जानिए किस्से हुई टाइगर की शादी


जैकी ने कहा कि टाइगर ने किसी लड़की से नहीं, बल्कि अपने काम से ही शादी कर ली है. ऐसे में उनके पास अभी कुछ और सोचने का समय ही नहीं है.



उन्होंने टाइगर को लेकर आगे यह भी बताया कि वह हमेशा से ही ड्रीमर रहे हैं. उन्हें बचपन से पता था कि वह अपनी जिंदगी में क्या करना चाहते हैं.


टाइगर के लिए बेहद खुश है जैकी


जैकी ने कहा मुझे बहुत खुशी होती थी जब बच्चे उनके सपनों के बारे में बात किया करते थे. मैंने टाइगर की हिम्मत और कड़ी मेहनत देखी है.


2014 में शुरू हुआ था टाइगर का करियर


गौरतलब है कि टाइगर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरोपंति' से की थी. हालांकि, इसके बाद भी उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी. इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी है. टाइगर को जल्द ही 'हीरोपंति 2', 'रैम्बो', 'गणपत' और 'बागी 4' में देखा जाने वाला है.


ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ की बहन की ये तस्वीरें देख थम जाएंगी सांसे! फिर दिखाया ग्लैमर्स अवतार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.