'बेल बॉटम' की रिलीज पर गर्व महसूस कर रहे हैं प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, कही ये बात

जैकी भगनानी द्वारा निर्मित फिल्म 'बेल बॉटम' जल्द ही दर्शकों के बीच धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म में अक्षय कुमार और वाणी कपूर जैसे सितारे दिखाई देने वाले हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 11, 2021, 06:44 PM IST
  • अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' जल्द ही दर्शकों के बीच रिलीज होने वाली है
  • फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज को लेकर जैकी भगनानी काफी खुश हैं
'बेल बॉटम' की रिलीज पर गर्व महसूस कर रहे हैं प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, कही ये बात

नई दिल्ली: पिछले काफी समय से सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है. जल्द ही यह फिल्म दर्शकों के बीच दस्तक भी देने जा रही है. दिलचस्प बात तो यह है कि लंबे वक्त के बाद फिर से कोई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. दर्शकों के अलावा फिल्म के मेकर्स और पूरी स्टार कास्ट इसे लेकर काफी उत्साहित है.

जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) को हुआ गर्व

निर्माता जैकी भगनानी अपने आगामी प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि फिल्मों के लिए व्यवसाय महत्वपूर्ण है, लेकिन अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म की रिलीज के साथ थिएटर उद्योग को गति देने के बारे में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

'बेल बॉटम' के लिए उत्साहित हैं जैकी भगनानी

जैकी ने कहा, "मैं निश्चित रूप से चिंतित नहीं था कि इसमें महाराष्ट्र लगभग 30 प्रतिशत योगदान देता है, लेकिन मुझे लगता है कि 'बेल बॉटम' के लिए हम अक्षय के नेतृत्व से खुश हैं. हम बिरादरी के ध्वजवाहक बनकर खुश हैं." उन्होंने आगे कहा, "हम बहुत खुश हैं कि यह सिनेमाघरों में आ रही है और यह सबसे महत्वपूर्ण है. हां, व्यवसाय महत्वपूर्ण है, लेकिन इस फिल्म के लिए, विशेष रूप से मुझे लगता है कि सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस यह है कि हम सिनेमाघरों में आ रहे हैं."

फिल्म में दिखेंगे ये सितारे

बता दें कि 'बेल बॉटम' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार को लीड रोल में देखा जाएगा. फिल्म में उनके अलावा अभिनेत्री वाणी कपूर उनकी प्रेमिका बनी हैं, जबकि लारा दत्ता ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चरित्र को निबंधित किया है. यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Independence day Special: OTT पर दस्तक देने जा रही हैं ये फिल्में, इस तरह स्वतंत्रता दिवस मनाएं मजेदार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़