नई दिल्ली: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें इन दिनों और बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े धनशोधन मामले के आरोप पत्र में उन्हें एक आरोपी के रूप में नामजद किया है. इसके बाद जैकलीन ने बुधवार को कहा कि वह इस मुश्किल समय में मजबूत बनी रहेंगी. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह बात कही है.
Jacqueline Fernandez ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
बता दें कि ईडी ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में बुधवार को दाखिल आरोप पत्र में जैकलीन को बतौर आरोपी नामजद किया है.
हालांकि अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बात को साझा किया.
जैकलीन ने लिखी ये बात
जैकलीन ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं शक्तिशाली हूं, मैं खुद को स्वीकार करती हूं. सब ठीक हो जाएगा. मैं मजबूत हूं, मैं अपने लक्ष्यों और सपनों को हासिल करूंगी.' इस मामले में 37 वर्षीय अभिनेत्री जैकलीन से एजेंसी ने कई बार पूछताछ की है. पिछली बार उनसे जून में पूछताछ की गई थी.
2009 में हुई थी बॉलीवुड में जैकलीन की एंट्री
गौरतलब है कि श्रीलंकाई नागरिक जैकलीन ने 2009 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. ईडी ने अप्रैल में PMLA के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की निधि अस्थायी तौर पर कुर्क की थी तथा 15 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई थी.
ये भी पढ़ें- Barsaat Ho Jaaye: जुबिन और पायल का सॉन्ग 'बरसात हो जाए' हुआ रिलीज, रिद्धि-शिविन का दिखा रोमांटिक अंदाज