नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के दिग्गज लेखक जावेद अख्तर अक्सर मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. कुछ समय पहले स्क्रीनराइटर ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल को लेकर अपनी राय रखी थी. संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल के कई सीन पर क्रिटिसिज्म किया गया था. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी बहस छिड़ी थी. जावेद अख्तर ने भी फिल्म के सीन पर सवाल उठाते हुए कटाक्ष किया था. जिसके जवाब में संदीप ने फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मिर्जापुर को लेकर वार किया. वहीं अब जावेद अख्तर ने इसका जवाब दिया है.
जावेद अख्तर ने दिया जवाब
एक इंटरव्यू में जावेद ने कहा कि संदीप उनके 53 साल के करियर में उनकी फिल्म, स्क्रिप्ट, सीन, डायलॉग या गाने को लेकर गलती नहीं निकाल पाए, जब वह ऐसा नहीं कर पाए तो बेटे के काम के बारे में बोलने लग गए, जावेद ने कहा कि संदीप ने उस टीवी सीरीज को लेकर तुलना की है जिसे ना तो फरहान ने डायरेक्ट किया, न ही उसकी कहानी लिखी और न ही उसमें एक्टिंग की है. सिर्फ शो को प्रोड्यूस किया है.
जितना चाहे एनिमल बना लें
जावेद अख्तर ने इंटरव्यू में बोला कि किसी की भी आलोचना नहीं कर रहे हैं. संदीप के पास हक है कि वह जितना चाहे उतने एनिमल बना सकते हैं उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
एनिमल फिल्म के इस सीन से हुई आपत्ति
संदीप और जावेद के बीच विवाद तब शुरू हुआ था जब जावेद अख्तर ने फिल्म में जूता चाटने वाले सीन और महिलाओं पर हाथ उठाना नॉर्मल दिखाया था. उन्होंने बोला था कि ऐसी फिल्में हिट होती है तो चिंता की बात है.
फरहान की फिल्म के लिए कही थी ये बात
संदीप रेड्डी वांगा ने जावेद अख्तर के कटाक्ष जवाब देते हुए कहा कि उनके बेटे फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज को याद दिलाया था जिसमें गालियों का इस्तेमाल किया गया था.
ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan के साथ मिलाया फेमस डायरेक्टर ने हाथ, पढ़िए कैसी होगी फिल्म की कहानी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.