जिमी शेरगिल ने ओटीटी को बताया कलाकारों के लिए बेहतर विकल्प

जिमी शेरगिल ने अपनी शानदारी का जादू सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि वेब सीरीज में भी दिखाया है. उनके जैसे ही कई कलाकारों के लिए ओटीटी एक शानदार विकल्प के तौर पर उभरा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 23, 2021, 11:12 PM IST
  • जिमी शेरगिल अगली वेब सीरीज मिलने के इंतजार में हैं
  • जिमी ने ओटीटी को कलाकारों के बेहतर विकल्प कहा है
जिमी शेरगिल ने ओटीटी को बताया कलाकारों के लिए बेहतर विकल्प

नई दिल्ली: पिछले कुछ ही वक्त में दर्शक ओटीटी पर काफी एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में बड़े से बडे़ कलाकारों ने डिजिटल का रुख करना शुरू कर दिया है. इस लिस्ट में कई ऐसे कलाकार भी आ चुके हैं जिनका अभिनय करियर जैसे बिल्कुल खत्म ही हो चुका था.

नई वेब सीरीज की तलाश में हैं जिमी

अब जिमी शेरगिल का कहना है कि ओटीटी के रूप में कलाकारों को एक और विकल्प मिल गया है. जिमी शेरगिल की 3 वेब सीरीज पुरानी हो गई हैं और अब वह इस मंच पर और ज्यादा अवसरों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने 'रंगाज फिरसे', 'योर ऑनर' और हाल ही में 'कॉलर बम' जैसी सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

अभिनेताओं को मिला एक और विकल्प

जिमी का कहना है, 'मुझे डिजिटल स्पेस पसंद है. अभिनेताओं के लिए मुझे लगता है कि अब हमारे पास देखने के लिए एक और विकल्प है. जब किसी अभिनेता को एक व्यावसायिक फिल्म के लिए एक स्क्रिप्ट की पेशकश की जाती है, तो हमें लगता है कि यह विशेष चरित्र मैंने इसे पहले किया है. साथ ही हमारे पास एक विकल्प है जो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म से है जहां कहानी और चरित्र अलग है.'

'अपने लिए बेहतर चुन सकते हैं कलाकार'

जिमी ने आगे कहा, 'यहां प्रयोग करने या कुछ नया और दिलचस्प करने की गुंजाइश है. अब, अभिनेता आगे बढ़ सकते हैं और जो भी उनके लिए बेहतर हो उसे चुन सकते हैं.' वेब सीरीज पर लॉन्ग फॉर्म कंटेंट के साथ जिमी को लगता है कि किरदारों में ज्यादा गहराई है. अभिनेता ने साझा किया कि वह वेब श्रृंखला 'ताज महल' के निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा के साथ एक परियोजना करेंगे.

महामारी में ओटीटी ने दिया दर्शकों का साथ

जिमी कहते हैं, 'वेब श्रृंखला में कहानी कहने के लिए अधिक समय होता है. पात्र अधिक गढ़े हुए होते हैं और उनके पास अधिक स्क्रीन समय होता है.' उन्होंने आगे कहा, 'दोनों माध्यमों का अपना आकर्षण है. ओटीटी ने हमारे लिए चमत्कार किया है. जब हम अपने घर में बंद थे तब ओटीटी द्वारा मनोरंजन किया गया. इतने सारे लोग श्रृंखला और विभिन्न विषयों को देखने के आदी हो गए. मैंने महामारी के दौरान बहुत सारा कंटेंट देखा है.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़