नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर सेलेब्स की फोटो वायरल रहती है. फिल्मी सितारों के बचपन की फोटो को फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में एक भोजपुरी एक्ट्रेस की बचपन की फोटो वायरल हो रही है. फोटो में देख इस क्यूट बच्ची को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. सोशल मीडिया पर फैंस फोटो देख अपना तुक्का लगा रहे हैं. अगर आप भी इन्हें पहचान नहीं पाए हैं तो आइए जानते है फोटो में ये क्यूट बच्ची कौन है.
काजल राघवानी
फोटो में ये क्यूट बच्ची भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. उनके गाने अक्सर यूट्यूब पर वायरल रहते हैं. फोटो में नजर आ रही ये क्यूट बच्ची खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस 'काजल राघवानी' हैं. काजल राघवानी 11 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं. उन्होंने सबसे पहले मराठी फिल्म में काम किया था.
साल 2013 में किया भोजपुरी डेब्यू
काजल ने साल 2013 में फिल्म 'सबसे बड़ा मुजरिम' से अपना भोजपुरी डेब्यू किया था. काजल अब तक 50 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं. काजल और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को ऑन स्क्रीन काफी पसंद किया जाता है. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने 17 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
नहीं की अब तक शादी
काजल राघवानी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है. काजल राघवानी ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन मनाया है. लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने खेसारी लाल यादव की वजह से आजतक शादी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदीप पांडे चिंटू संग उनकी नजदिकियां है.
इसे भी पढ़ेंः गिरफ्तारी ट्रेंड पर जुबिन नौटियाल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.