थप्पड़ कांड में CISF जवान का सपोर्ट करने वालों पर कंगना रनौत का वार, बोलीं- `फिर आप रेप से भी सहमत हैं`
कंगना रनौत पिछले कुछ वक्त से थप्पड़ कांड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं, अब पूरा देश दो गुटों में भी बंटा दिख रहा है. ऐसे में अब कंगना ने CISF जवान का साथ देने वालों को फटकार लगाई है.
नई दिल्ली: कंगना रनौत को बीते गुरुवार को एक CISF महिला जवान ने थप्पड़ मारकर हंगामा मचा दिया है. इसके बाद से ही यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं, पूरा देश और मशहूर सितारे भी 2 गुटों में बंट गए हैं. जहां एक कई लोगों ने इस केस में कंगना का सपोर्ट करते हुए महिला जवान को नौकरी से निकालने की मांग की है, वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कॉन्सेटबल के समर्थन में आ गए हैं.
महिला जवान को सपोर्ट करने वालों पर भड़कीं कंगना
इस थप्पड़ कांड के बाद से ही कंगना लगातार सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. बीते दिन एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के उन लोगों को आडे़ हाथ लिया, जिन्होंने पर प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना यह पोस्ट डिलीट कर दिया था. वहीं, अब कंगना उन लोगों पर बिफर पड़ी हैं जो CISF महिला जवान का हाथ दे रहे हैं.
कंगना ने लिखी ये बात
कंगना ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इसमें एक्ट्रेस ने लिखा, 'हर बलात्कारी, हत्यारे या चोर के पास अपराध करने के लिए एक भावनात्मक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कारण होता है. कोई भी अपराध बिना वजह नहीं किया जाता, फिर भी उन्हें दोषी माना जाता है और जेल की सजा दी जाती है.'
कंगना ने दिया सुझाव
कंगना ने आगे लिखा, 'अगर आप अपराधियों का साथ दे रहे हैं, तो देश के सारे कानूनों को तोड़कर अपराध करने की भावना से जुड़े हैं. याद रखना अगर आप किसी के इंटीमेट जोन में घुसने, उनकी इजाजत के बिना उनके शरीर को छूने और उन पर हमला करने के पक्ष में हैं, तो आप बलात्कार या हत्या से भी सहमत हैं.'
एक्ट्रेस ने लिखा, 'आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्तियों को गहराई से देखना होगा. मेरा सुझाव है कि प्लीज योग और ध्यान करें. वरना जिंदगी में कड़वाहट रहेगी और बोझिल अनुभव होगा. इतना द्वेष, घृणा और ईर्ष्या न रखें, खुद को मुक्त कर दें.'
जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि मंडी से बीजेपी की लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को कंगना पहली बार दिल्ली जा रही थीं. तभी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक CISF महिला जवान ने एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें महिला जवान ने बताया कि वह कंगना के किसान आंदोलन पर दिए बयान से आहत थीं.
ये भी पढ़ें- Munjya Box Office Collection Day 1: दर्शकों को खींच लाई 'मुंज्या' की कहानी, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन मचाया धमाल