नई दिल्ली: Kantara Prequel: 'कंतारा' फिल्म का निर्देशन हीरो ऋषभ शेट्टी ने किया है और वही इसके लीड हीरो भी हैं. फिल्म की कहानी जंगल दर्शकों को काफी पसंद आई थी और फिल्म ने खासी कमाई भी की थी. दर्शक बेसब्री से फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बात करें फिल्म के दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट की तो उसका काम पूरा हो गया है. हाल ही में पता चला है कि इस फिल्म में काम करने के लिए नए कलाकारों के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं.
'कांतारा 2' के लिए ऑडिशन्स लेंगे ऋषभ शेट्टी
कुछ दिन पहले ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा 2' का टीजर शेयर किया था. टीजर के साथ ही उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया था, जिसमें वह पावरफुल एक्शन अवतार में दिख रहे थे. तभी से फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन ऋषभ शेट्टी के दिमाग में फिल्म को लेकर कुछ अलग ही इरादे हैं. ऋषभ शेट्टी फिल्म में आम लोगों के काम करने का सुनहरा मौका लेकर आए हैं. उन्होंने 'कांतारा 2' के लिए ऑडिशन की अनाउंसमेंट के साथ ही उसमें अप्लाई करने का तरीका भी बताया है.
ऑडिशन के लिए एज लिमिट
ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'कांतारा 2' के प्रीक्वल के लिए ऑडिशन की घोषणा करते हुए साइट का लिंक भी शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि शॉर्टिस्ट किए गए लोगों का सामने से ऑडिशन लिया जाएगा. ऑडिशन देने आने वालों में मेल्स की एज 30--60 के बीच होनी चाहिए. वहीं, महिलाओं के लिए एज लिमिट 18-60 के बीच है. ऋषभ शेट्टी ने एक साइट का लिंक शेयर किया है जहां अपनी बेसिक डिटेल्स डालकर सब्मिट कर देना है.
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म
'कंतारा द लीजेंड' कर्नाटक में असल जीवन की घटनाओं पर आधारित फिल्म है और इसमें भगवान विष्णु के वराह अवतार की झलक देखने को मिलती है. फिल्म में खासकर कर्नाटक की लोक कला भूत कोलम (सिगमूगे) की परंपरा को निर्देशक से नायक बने ऋषभ शेट्टी ने पर्दे पर उतारा है. खास बात है कि इस फिल्म की शूटिंग ऋषभ शेट्टी के होमटाउन में हुई है. 'कांतारा' का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागांदुर ने किया है, जिन्होंने केजीफ जैसी अखिल भारतीय हिट फिल्म बनाई है. फिल्म का कन्नड़ वर्जन पिछले साल 30 सितंबर को रिलीज हुआ था और इसने अखिल भारतीय स्तर पर सनसनी मचा दी थी. बाद में इसे हिंदी में भी रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ें- Mansoor Ali Khan को मद्रास हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, Trisha Krishnan को मानहानी करने की मिली सलाह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.