करण जौहर ने Dhadak 2 का किया ऐलान, इसी साल इस महीने में फिल्म देगी दस्तक

Dhadak 2: करण जौहर ने अपनी आने वाली अगली फिल्म 'धड़क 2' का ऐलान कर दिया है. फिल्ममेकर ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.  

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 27, 2024, 01:43 PM IST
  • करण जौहर ने 'धड़क 2' का अनाउंस किया
  • मोशन पोस्टर किया रिलीज
करण जौहर ने Dhadak 2 का किया ऐलान, इसी साल इस महीने में फिल्म देगी दस्तक

नई दिल्ली:Dhadak 2: बीती 25 मई को करण जौहर ने अपना जन्मदिन मनाया और आज यानी 27 को उन्होंने अपने चाहने वालों को तोहफा दे दिया है. जी हां, करण ने अपनी अगली फिल्म धड़क 2 का ऐलान कर दिया है. साथ में ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.

करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट धड़क 2 के ऐलान को लेकर है. उन्होंने एक स्केच वीडियो रिलीज किया है. जिसमें एक लड़का और लड़की कोजी पोज में दिख रहे हैं. साथ फिल्म की डिटेल दी गई हैं. 

कैप्शन में लिखा खास

करण जौहर ने इस वीडियो के साथ एक खास कैप्शन लिखा है. फिल्ममेकर ने लिखा- 'यह कहानी है थोड़ी अलग क्यूंकि एक था राजा, एक थी रानी - जात अलग थी...ख़तम कहानी. पेश है सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी अभिनीत धड़क 2. संचालन शाजिया इकबाल ने किया.'

ये स्टार आएंगे नजर

करण जौहर धड़क 2 में सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी की फ्रेश जोड़ी दिखने वाली हैं. बता दें कि धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर नजर आए थे. धड़क से जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म के साथ-साथ उसके गानों को भी बहुत पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें- Kiss-E-Sanjeev Kumar: एक नहीं 4 हसीनाओं से संजीव कुमार ने की थी टूटकर मोहब्बत, फिर भी न बसा सके थे घर, अपनी मौत की कर दी थी भविष्यवाणी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़