KBC 13: अमिताभ बच्चन के इस 10वें सवाल का दीजिए जवाब, हॉटसीट पर पहुंचने का है आखिरी मौका

अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाला सुपरहिट टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़' अपने 13वें सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं. अब शो के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी सवाल भी पूछ लिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 20, 2021, 11:26 AM IST
  • अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के साथ पेश होने के लिए तैयार हैं
  • शो में हर दिन लोगों ने सवालों के देकर रजिस्ट्रेशन भी करवाने शुरू कर दिए हैं
KBC 13: अमिताभ बच्चन के इस 10वें सवाल का दीजिए जवाब, हॉटसीट पर पहुंचने का है आखिरी मौका

नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के जरिए कितने ही लोगों ने अपने सपनों का साकार किया है. अब एक बार फिर से यह शो अपने 13वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है. पिछले कुछ समय से शो के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे थे, जिसका अब 10वां और आखिरी सवाल भी पूछा जा चुका है. हालांकि, अब भी इस सवाल का सही जवाब देकर आपके पास शो का हिस्सा बनने का मौका है.

बिग बी ने पूछा 10वां सवाल

शो के होस्ट और बॉलवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर रात रजिस्ट्रेशन के लिए सवाल पूछते दिखते हैं. इन सवालों के सही जवाब देकर ही आप हॉटसीट तक पहुंच पाएंगे. अब बिग बी ने 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में रजिस्ट्रेशन के लिए 10वां और रजिस्ट्रेश का आखिरी सवाल पूछा गया है, जिसका सही जवाब देकर आप भी अपना करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.

सोनी टीवी ने जारी किया वीडियो

अब सोनी टीवी (Sony TV) ने ट्विटर (Tweeter) पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन 10वां सवाल पूछते दिख रहे हैं. इस वीडियो में बिग बी कहते हैं, 'मैं ऐसा मानता हूं कि ना उम्मीद से उम्मीद की ओर, समस्याओं से समाधान की ओर, सपनों से हकीकत की ओर बस एक कदम, एक कोशिश का फासला होता है. केबीसी का ये दौर वही कमद है. अब कोशिश करने की बारी आपकी है. रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यह आपको तय करना है कि आपकी दर्शक बनना चाहते हैं या खिलाड़ी.'

इस सवाल का देना होगा जवाब

10वां सवाल- वर्ष 2021 में पर्सिवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा? 

A. मंगल
B. शुक्र
C. बृहस्पति
D. गैनिमीड

जानिए क्या है सही जवाब

इस सवाल का सही जवाब है A 'मंगल'. यह जवाब देने के लिए आपके पास सिर्फ 20 मई रात 9 बजे तक का ही समय है. गौरतलब है कि शो का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 मई रात 9 बजे से शुरू की गई थी, जो अब 20 मई रात 9 बजे खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- आप भी इजराइल की जासूसी को करेंगे सलाम, इस लॉकडाउन जरूर देखें ये वेब सीरीज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़