नई दिल्ली: 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है. शो की शुरुआत होस्ट अमिताभ बच्चन ने 8 अगस्त से की थी. इस बार शो में कई तरह के बदलाव किए हैं. जहां 'केबीसी 14' की टॉप प्राइज मनी को बढ़ाकर साढ़े सात करोड़ कर दिया गया है. वहीं 75 लाख के नए पड़ाव पर भी एक बदलाव शामिल किया गया है. शो में लाइफ लाइन में भी कई चेंजिज किए गए हैं, जिनके बारे भी बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगी चमचमाती कार


अमिताभ बच्चन ने शो के बदले हुए फॉर्मेट के बारे में बताते हुए कहा कि- 'इस बार जो भी प्रतियोगी एक करोड़ की राशि जीतेंगे, उन्हें प्राइज मनी के साथ-साथ एक गाड़ी भी मिलेगी. बता दें कि अब तक के सीजन में करोड़पति विनर्स को सिर्फ इनामी धनराशि ही मिलती थी.



अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि एक करोड़ और साढ़े सात करोड़ की राशि जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को जो गाड़ियां मिलेंगी, वो अलग वर्जन की होंगी.


लाइफ लाइन भी बदली


 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में कई नियम जोड़े गए हैं, उनमें से एक है लाइफलाइन. जी हां लाइफ लाइन Ask The Expert को हटा दिया गया है. शो में अब सिर्फ तीन ही लाइफलाइन बची हैं. वहीं  Phone A Friend नाम की लाइफलाइन का भी नाम बदलकर Video Call A Friend कर दिया गया है. इस लाइफलाइन के लिए कंटेस्टेंट को सिर्फ तीन ही दोस्तों के बारे में जानकारी देनी होगी. किसी सवाल के जवाब में हेल्प के लिए इन्हीं तीन में से सिर्फ एक दोस्त को वीडियो कॉल करके मदद ली जा सकती है.


लास्ट सवाल का जबाव न देने पर मिलेगा इतना पैसा


'कौन बनेगा करोड़पति 14' में धनराशी में भी एक बदलाव किया गया है. जिसके बारे में कुछ समय पहले बताया गया था. बदलाव यह कि अगर कंटेस्टेंट साढ़े सात करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाता है तो उसे अब हारने पर 75 लाख रुपये मिलेंगे. इससे पहले सिर्फ 3.20 लाख रुपये ही दिए जाते थे.


ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को हुआ डेंगू, फिर भी लगातार काम कर रही हैं एक्ट्रेस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.