नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘कुछ रंग प्‍यार के ऐसे भी’ (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3) के सीजन 3 में सोनाक्षी (Sonakshi) का क‍िरदार न‍िभा रहीं एक्‍ट्रेस एरिका फर्नांडिज (Erica Fernandes) ने शो छोड़ द‍िया है. एक्‍टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) और एरिका स्टाटर इस शो ने शुरुआत से ही टीआपी लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस ने अचानक छोड़ा शो


अब एरिका ने अचानक ही शो को छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने घोषणा की है कि वह अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर फैंस को इस शो को छोड़ने की खबर बताने के साथ ये वजह भी बताई है कि आखिर वह ऐसा क्‍यों कर रही हैं. 27 अक्टूबर को एरिका ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा है.


इंस्टाग्राम पर शेयर किया लंबा पोस्ट 



पोस्ट शेयर करते हुए एरिका ने कैप्शन में लिखा, 'सबसे पहले मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' को शुरू से प्यार दिया. जिस तरह से आप लोगों ने हमें प्यार दिया, वह वह दिल को छू लेने वाला था. जब कई कारणों से इस शो के पहले सीजन को बंद करना पड़ा था तो आप लोगों का इतना प्‍यार म‍िला कि हमें इस शो के ऑफ एयर होने के लगभग 1 महीने बाद ही वापस लौटना पड़ा. 


ये भी पढ़ें- राजनीति में उतरीं काम्या पंजाबी, कांग्रेस पार्टी में हुईं शामिल


'बेहद कमजोर है सोनाक्षी का किरदार' 


वह आगे लिखती है, 'सोनाक्षी के क‍िरदार की बात करूं तो यह मुझे बहुत पसंद था, क्‍योंक‍ि यह क‍िरदार कई लोगों के लिए एक प्रेरणा था. पहले और दूसरे सीजन की सोनाक्षी सशक्‍त, स्‍मार्ट, बैलेंस्‍ड थी. सोनाक्षी जिसे हमने सीजन एक और दो में देखा था, लेकिन दुर्भाग्य से हमें सीजन में उसके बिल्कुल विपरीत देखना पड़ा. इस सीजन में सोनाक्षी कमजोर और भ्रमित है. 


बेहद मुश्किल था फैसला लेना 


एरिका आगे लिखती हैं, 'मैं उम्मीद करती हूं कि आप लोग पहले के सीजन वाली सोनाक्षी को याद रखेंगे. पहले के सीजन में सोनाक्षी घर में बैठी महिला नहीं थी, उसके पास नौकरी थी और ऑफिस जाती थी. कभी-कभी जब आपको अपने स्वाभिमान और एक शो के बीच में से किसी एक को चुनना होता है, तो फैसला लेना मुश्किल होता है'. 


ये भी पढ़ें- Beach पर चिल करती नजर आईं दिशा पटानी, बढ़ाया इंटरनेट का पारा


बता दें कि एरिका के शो छोड़ने के बाद से ही फैंस नाखुश हैं, लेकिन साथ ही दर्शक ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि अब सोनाक्षी के जाते ही शो में क्या नया ट्विस्ट आएगा. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.