नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने उन खबरों को सही साबित कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि वह जल्द ही राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप और चरण सिंह सपरा जैसे अन्य नेताओं ने पार्टी में काम्या का स्वागत किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है काम्या की तस्वीरें
गौरतलब है कि रियलिटी शो बिग बॉस-7 (2013) में अपनी उपस्थिति के साथ सुर्खियां बटोरने वाली काम्या पंजाबी पिछले 2 दशकों से भी अधिक समय से मनोरंजन उद्योग में काम कर रही है और उन्होंने राजनीति में शामिल होने और जनता की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की थी.
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 27, 2021
कांग्रेस कार्यकर्ता नीरज भाटिया (Neeraj Bhatia) और अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनके पार्टी में शामिल होने की तस्वीरें साझा कीं.
कई टीवी शोज में दिख चुकी हैं काम्या
42 वर्षीय काम्या ने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'मयार्दा: लेकिन कब तक', 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की', 'रेठी', 'अस्तित्व..एक प्रेम कहानी', 'पिया का घर' और 'क्यूं होता है प्यार' जैसे कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है.
Newly appointed Chairman of @INCMumbai SC cell Ramesh Kamble took office charge today. Was asked to strengthen the cause of SC cell by @BhaiJagtap1 @VarshaEGaikwad pic.twitter.com/W7nuSjnVJY
— Charan Singh Sapra (@Charanssapra) October 27, 2021
आज वह घर-घर में एक बेहतरीन और बेबाक अदाकारा के तौर पर अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.
बॉलीवुड का भी हिस्सा बन चुकी हैं काम्या
इसके अलावा, उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम', 'यादें', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'कोई मिल गया' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने मेहंदी के म्यूजिक वीडियो और एक नाटक (प्ले) 'पजामा पार्टी' में भी अभिनय किया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.