मेगास्टार ममूटी की मां का निधन, 93 साल की उम्र कहा अलविदा
Mammootty mother passed away: सुपरस्टार ममूटी की 93 वर्षीय मां फातिमा इस्माइल का शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.
नई दिल्ली Mammootty mother passed away: साउथ सुपरस्टार ममूटी की मां फातिमा इस्माइल का निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार आज 21 अप्रैल 2023 शुक्रवार को चेम्ब जुमा मस्जिद कब्रिस्तान में किया गया. बता दें कि एक्टर की मां ममूटी की दोस्त की तरह थी. मां के साथ रिश्ते को लेकर ममूटी के शब्द सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
ममूटी की मां का हुआ निधन
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी की मां का निधन हो गया है. मां फातिमा के निधन से एक्टर बेहद दुखी है. ममूटी अपनी मां के बेहद करीब थे.
मां के करीब थे मेगास्टार
मां के निधन से मेगास्टार काफी दुखी हैं वह अपनी मां के बेहद करीब थे. मेगास्टार का कहना है कि फिल्म में उनके किरदार के साथ कुछ होता है तो उनकी मां बर्दाश्त नहीं पाती थी. जिस फिल्म वह काम करते हैं अगर उनके किरदार को कुछ हो जाता है या कोई उसे मार देता है तो मां की आंखों में आंसू आ जाते थे. एक्टर ने कहा कि मेरी मां मेरे सबसे करीब है.
मां के बारे में कही ये बात
मेगास्टार ने एक बार मां के बारे में बताते हुए कहा था कि अगर कोई मेरी पसंदीदा फिल्म के बारे में सवाल करता है तो वह अपना हाथ हिला देती थी क्योंकि वह नहीं जानती थी कि क्या कहना है.
इसे भी पढ़ें: YRKKH Upcoming Twist: अभिमन्यु को पता चला बेटे का सच, शो में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.