बॉलीवुड छोड़ मनीषा कोइराला करेंगी चुनाव प्रचार, इस पार्टी में होंगी शामिल!

Manisha Koirala: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा एक्टिंग से ब्रेक लेकर नेपाल की चुनावी रैली में नजर आएंगी. ऐसा हम नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने खुद कहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 11, 2022, 03:16 PM IST
  • एक्टिंग छोड़ घर लौंटी मनीषा कोइराला
  • चुनाव प्रचार करेंगी मनीषा कोइराला
बॉलीवुड छोड़ मनीषा कोइराला करेंगी चुनाव प्रचार, इस पार्टी में होंगी शामिल!

Manisha Koirala: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा नेपाल के राजनीति परिवार से संबंध रखती हैं. नेपाल में 20 नवंबर से नेपाल में आम चुनाव की शुरुआत होने जा रही है.  नेपाल चुनाव में मनीषा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. मनीषा नेपाल में हिंदू समर्थक पार्टी का प्रचार करते हुए नजर आएंगी. इस बात की घोषणा ने एक्ट्रेस ने खुद की है. 

चुनाव में प्रचार करेंगी मनीषा 

मनीषा कोईराला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 20 नवंबर को नेपाल में होने वाले चुनाव में वह समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. एक्ट्रेस पार्टी को सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है.  मनीषा ट्वीटर पर लगातार नेपाल के लोगों को पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. 

 

मनीषा ने काम से लिया ब्रेक 
एक्ट्रेस ने चुनाव प्रचार की वजह से अपने काम से ब्रेक लिया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि- मैं अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के चुनाव प्रचार करने के लिए घर जा रही हूं, उन्होंने आगे कहा कि राजेंद्र लिंगडेन  राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के युवा और दूरदर्शी नेता है. 

बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की पोती हैं मनीषा 
मनीषा कोइराला नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस संस्थापक बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की पोती हैं. बता दें कि 20 नवंबर को नेपाल में एक चरण संसदीय चुनाव होने वाले हैं. 

इसे भी पढ़ें: Uunchai Twitter Review: अमिताभ बच्चन की ऊंचाई देख आंसू नहीं रोक पाए लोग, दर्शकों ने की जमकर तारीफ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़