मीका सिंह ने टीवी शो में कर डाला इस सिंगर को प्रपोज, मिला ऐसा जवाब

मीका सिंह के फैंस काफी समय से उन्हें दूल्हा बनते देखना चाहते हैं. ऐसे में मीका का नाम भी कई हस्तियों के साथ जुड़ चुका है. अब रियलिटी टीवी शो में एक सिंगर को प्रपोज कर डाला है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 10, 2021, 06:46 PM IST
  • मीका सिंह अक्सर अपने रिलेशनशिप के कारण चर्चा में रहते हैं
  • अब मीका ने एक टीवी शो में सिंगर भूमि को प्रपोज कर दिया है
मीका सिंह ने टीवी शो में कर डाला इस सिंगर को प्रपोज, मिला ऐसा जवाब

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अपने गानों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहते हैं. अक्सर उनका नाम किसी न किसी के साथ जोड़ा जाता है. अब वह जानी मानी सिंगर भूमि त्रिवेदी (Bhumi Trivedi) को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज करते दिखे हैं.

इस रियलिटी शो में किया प्रपोज

दरअसल, हाल ही में म्यूजिक रिएलिटी शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (IPML)' के आगामी एपिसोड में पंजाब लायंस के त्रयी मीका सिंह, असीस कौर और रूपाली जग्गा ने साजिद-वाजिद के लोकप्रिय गाने 'मुझसे शादी करोगे' पर परफॉर्म किया. इस दौरान मीका, भूमि के पास जाकर उन्हें स्टेज पर लेकर आए, जिससे सभी हैरान हो गए. हद तो तब हो गई जब गाने के दौरान ही उन्होंने भूमि से पूछ डाला कि 'मुझसे शादी करोगी?'

मीका सिंह ने मांगा जवाब

इसके बाद शो के मेजबान करण वाही ने भूमि और मीका को एक साथ डांस करने को कहा और तभी मीका अपने घुटने पर बैठकर उनसे यह सवाल दोबारा पूछा.

मीका ने इसके बाद कहा, "भूमि अब तो बता दो, मुझसे शादी करोगी? सब लोग भूमि से जुड़े हैं, मैंने सोचा मैं भी भूमि से जुड़ जाऊं. आप लोगों का भूमि सिंह के बारे में क्या सोचना है?"

भूमि ने दिया ऐसा जवाब

भूमि ने इसके जवाब में कहा, "आप लोग क्या सोचते हैं मीका त्रिवेदी के बारे में? लेकिन सच बताइएगा, मैं आपके लिए एक दुल्हन ढूंढ़ने आई हूं. मैं उनके साथ नाइंसाफी नहीं कर सकती." शनिवार शाम को जी टीवी पर इस एपिसोड को प्रसारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस अभिनेता के साथ पार्टी कर लौटीं रिया चक्रवर्ती!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़