इलैयाराजा की बेटी भवतारिनी ने कहा दुनिया को अलविदा, कैंसर से हार गईं जिंदगी की जंग

Music Director Ilayaraja Daughter Dead: म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा की बेटी और प्लेबैक सिंगर भवतारिणी ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि वह कैंसर जैसी गंभीर से जूझ रही थीं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2024, 10:31 PM IST
    • सिंगर भवतारिणी को था कैंसर
    • श्रीलंका में चल रहा था इलाज
इलैयाराजा की बेटी भवतारिनी ने कहा दुनिया को अलविदा, कैंसर से हार गईं जिंदगी की जंग

नई दिल्ली: मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा की बेटी और प्लेबैक सिंगर भवतारिणी का निधन हो गया है. वह पिछले काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, लेकिन गुरुवार, 25 जनवरी को वह इस बीमारी से जंग हार गईं और उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. भवतारिणी ने श्रीलंका में आखिरी सांस ली.

भवतारिणी को था लिवर का कैंसर

बताया जा रहा है कि सिंगर लिवर के कैंसर से पीड़ित थीं और पिछले करीब 6 महीनों से अपना इलाज करवा रही थीं. खासतौर पर अपने इलाज के लिए भवतारिणी श्रीलंका आई थीं, हालांकि, इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. इस खबर की पुष्टि जाने माने फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए की है.

रमेश बाला ने दी जानकारी

रमेश बाला ने इस पोस्ट के साथ भवतारिणी की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दुखद खबर! इसाइग्नानी इलियाराजा की बेटी सिंगर भवतारिणी का आज शाम श्रीलंका में निधन हो गया. वह कैंसर का इलाज करा रही थीं. सुनकर हैरानी हुई. उनकी आत्मा को शांति मिले!'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भवतारिणी का पार्थिव शरीर 26 जनवरी, शुक्रवार को चेन्नई लाया जाएगा और यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

47 साल की थीं भवतारिणी

भवतारिणी अभी 47 साल की थीं. वह इलैयाराजा की बेटी और कार्तिक राजा और युवान शंकर राजा की बहन थीं. भवतारिणी अपनी खूबसूरत आवाज का जादू कई गानों में चला चुकी हैं. उन्हें 'भारती' के तमिल गीत 'मयिल पोला पोन्नू ओन्नू' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के तौर पर नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa 25th January Episode Spoiler: अनुपमा को घर से बाहर निकालेगा तोषू, यशदीप से होगी अनुज की मुलाकात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़