नई दिल्ली: Pooja Bhatt on her career: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में जब से नजर आईं हैं तब से तब से लाइम लाइट में हैं. हाल ही में उन्होंने पूजा अपने फिल्मी करियर को लेकर कई खुलासे किए.अभिनेत्री ने अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म फिल्म डैडी से 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था.
करियर हुआ खत्म
हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए पूजा भट्ट ने बताया कि जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म डैडी की थी, तब उनकी ऐज 17 साल की थीं. एक्ट्रेस ने कहा, 'डैडी, दिल है कि मानता, सड़क लगाता उन्होंने तीन हिट फिल्म दी थीं. 19 साल मैं सुपरस्टार थी. फिर जब मैं 24 साल की हुई तो मुझे इंडस्ट्री ने कहा, 'ये तो खत्म हो चुकी है, तो मैंने कहा कि इस इंडस्ट्री में जहां 24 साल की उम्र में लोग शुरुआत करते हैं, वहीं लोगों ने मुझे पहले ही गड्ढे में गिरा दिया, आपका काम खत्म हो गया है.'
25 साल में एक्टिंग से बनाई दूरी
पूजा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने 25 साल की उम्र में एक्टिंग से सन्यास लेकर कैमरे के पीछे काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा, '25 साल की उम्र में मैंने अपना प्रोडक्शन हाउस खड़ा किया और तम्मन्ना बनाई. मैंने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता था. ये काम करके मुझे आत्मसंतुष्टि का एहसास हुआ,
ऐसी फिल्म बनाने के लिए मुझे अपना आत्मसम्मान वापस मिला. मैं पूरा देश घूमी, लोगों से मुलाकात की, चैरिटी से फिल्म के लिए पैसे जुटाए थे. फिर मैंने काजोल के साथ दुश्मन बनाई, फिर जख्म बनाई.'
सनी लियोनी का कराया डेब्यू
पूजा ने बताया कि 21 साल तक मैने कैमरे के सामने नहीं पीछे काम किया. क्योंकि वह सिर्फ फिल्मों का निर्देशन करके खुश थीं. उनके अनुसार, उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उनका स्टारडम खत्म हो चुका है. वह एक फिल्म निर्माता के रूप में लाइफ में काफी आगे बढ़ चुकी थीं. बता दें कि पूजा की आखिरी फिल्म जिस्म 2 थी, जिससे सनी लियोनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था.
इसे भी पढ़ें: Rubina Dilaik की प्रेग्नेंसी की खबरों ने फिर पकड़ा जोर, वीडियो में फैंस को दिखा बेबी बंप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.