नई दिल्ली: भले ही 'आदिपुरुष' को लेकर जितनी भी जंग सोशल मीडिया पर छाई हो लेकिन प्रभास लगातार लोगों के बीच फिल्म की प्रमोशन के लिए मुस्तैद हैं. फिल्म में दिखाए गए VFX और सैफ अली खान को रावण रूप में देखकर लोगों ने बायकॉट की मांग भी की. ऐसे में दशहरे की पावन शाम को लाल किले के रामलीला मैदान में प्रभास ने रावण दहन किया.
#Prabhas #PrabhasIsAdipurush #Prabhas
Em cutout uuEm Physique, Em personality, Em Hundhathanam, Emi aa Prabhanjanam, Emi aa Abhinam Jai Sri Ram Jai Prabhas pic.twitter.com/0ioMHvbcA2— Prasanth(@Prastweets01) October 5, 2022
प्रभास ने चलाया बाण
बुधवार को दिल्ली में लाल किले पर लव कुश रामलीला के भव्य आयोजन में एक्टर प्रभास ने भी शिरकत की. इस दौरान मंच पर फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर भी दिखाया गया. फिर क्या हाथ में धनुष उठाए प्रभास ने तीर छोड़ रावण का दहन किया. उस दौरान पूरे मैदान में लोगों ने जय जयकार करना शुरू कर दिया.
Aiming on box officeearly records new records will be made we believe on you king love from Pakistan#Prabhas #Prabhas #IWillWatchAdipurush #AdipurushTeaser pic.twitter.com/fxUk038spI
— Ijaz Ahmad (@IjAhmad26) October 5, 2022
फोटो वायरल
चारों और सोशल मीडिया पर प्रभास को फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. लोग डायरेक्टर ओम राउत की भगवान राम की पसंद को लेकर काफी खुश हैं. प्रभास की काफी सराहना भी की जा रही है. फिर भी कहीं न कहीं लोगों के मन में तथ्यों को लेकर छेड़छाड़ का डर बैठा हुआ है.
Ah confidence choodu thammudu
Jai shree Ram #Prabhas #Adipurush #IWillWatchAdipurush #Prabhas #AdipurushTeaser pic.twitter.com/reimadSwRC— Team PRABOSS(@teampraboss) October 5, 2022
हिंदू सेना भड़की
फिल्म को लेकर जारी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद हिंदू सेना ने अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष पर बैन लगाते हुए सूचना प्रसारण सचिव को एक लेटर लिका है. हिंदू सेना के अध्य7 ने यहां तक कहा कि विदेशी फंडिंग की मदद से भगवान राम की इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है. आगे फिल्म को लेकर लोगों का रुख क्या रहेगा ये तो समय ही बता सकता है.
ये भी पढ़ें: मिमी चक्रवर्ती ने ढाक की थाप से मिलाए कदम, हाथ में धुनुची उठाकर किया डांस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.