नई दिल्ली: कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अपनी कमसिन जवानी को लेकर चर्चा में रहने वाली उपासना सिंह (Upasana Singh) पंजाब की बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड में जितना नाम कमाया है उतना ही प्यार उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री ने भी दिया है. हमेशा नॉन सीरियस दिखने वाली कपिल की बुआ यानी उपासना सिंह थोड़ा भड़की हुई हैं. उनका गुस्सा मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू को लेकर है.


मिस यूनिवर्स पर आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरनाज कौर संधू के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में उपासना सिंह ने केस दर्ज करवाया है. एक्ट्रेस ने एक सिविल याचिका दायर की है. उपासना ने हरनाज पर ये आरोप लगाया है कि वह एक फिल्म को प्रोड्यूस कर रही थीं जिसमें वो हरनाज को लेने वाली थीं. हरनाज ने खुद इस फिल्म के लिए हामी भरी थी. उपासना ने बताया है कि जबसे वो उन्हें फिल्म के लिए कॉल कर रही हैं हरनाज उनके कॉल का उत्तर नहीं दे रही है.



कोर्ट करेगा समन


उपासना सिंह हरनाज कौर के इग्नोरेंस से आहत हुई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास हरनाज के खिलाफ सबूत हैं अब कोर्ट उन्हें समन करेगा. केस में बताया गया है कि 2020 में हरनाज कौर ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब अपने नाम किया था. उस वक्त उन्होंने संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो LLP के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन किया था. इस स्टूडियो की मालिक उपासना है. उपासना ने फिल्म 'बाई जी कुटणगें' के लिए हरनाज को लीड रोल दिया.



हरनाज की इग्नोरेंस


हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद अपना वादा तोड़ दिया. उपासना सिंह ने आरोप लगाया है कि 'वो खुद को बड़ी स्टार समझने लगी हैं. मेरे फोन भी उठाने बंद कर दिए हैं. इस फिल्म की मदद से मैं अपने बेटे को लॉन्च करने वाली थी लेकिन हरनाज के इस बिहेवियर से बहुत नुकसान हुआ है. हरनाज की फिल्म से रिलीज की तारीख टालनी पड़ी'. उपासना की ये प्रोड्यूसर के तौर पर पहली पंजाबी फिल्म थी. उपासना सिंह ने ये भी कहा कि 'हरनाज को ये नहीं भूलना चाहिए की वो कहां से आई हैं? उन्हें लगता है कि वो सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्टस के लिए ही बनी हैं'.



ये भी पढ़ें: कपड़ों का कर त्याग उर्फी ने की हद पार, सिर्फ बालों से ढका शरीर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.