नई दिल्ली:Animal BO Collection Day 4: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने दुनियाभर में जमकर नोट छाप रही है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी. फिल्म में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'एनिमल' का चौथे दिन का कलेक्शन


'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है. ये फिल्म रणबीर कपूर के लिए एक ड्रीम फिल्म बन चुकी है. एक्टर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर है. इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज स्पीड से यानी रिलीज के महज तीन दिनों के भीतर भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 39.9 करोड़ का कलेक्शन किया है.


ऐसा रहा फिल्म का कलेक्शन


फिल्म की कमाई की बात करें तो एनिमल ने ओपनिंग डे पर 63.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन  66.27 और तीसरे दिन ‘एनिमल’ ने 71.46 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआत में  39.9 करोड़ का कलेक्शन किया है.


2023 की 4 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में


शाहरुख खान की ‘जवान’ ने चार दिनों में 286 करोड़ का कलेक्शन किया था.
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की चार दिनों की कुल कमाई 229.5 करोड़ रुपये है.
सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 173.58 करोड़ रहा.
‘पठान’ ने रिलीज के चार दिनों में कुल 220 करोड़ का कलेक्शन किया था.
‘टाइगर 3’ की चार दिनों की कुल कमाई 169.15 करोड़ रुपये थी.


ये भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan 2: इस दिन रिलीज होगा 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर, फैंस का इंतजार हुआ खत्म


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.