नई दिल्ली: बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का नाता काफी पुराना रहा है. अक्सर बॉलीवुड हस्तियों के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की खबरें चर्चा का विषय बनी रहती हैं. वहीं ऐसे कई किस्से कहानियां भी हैं, जिन्हें सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही किस्सा दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और दाऊद (Dawood Ibrahim) की मुलाकात का है. इस बात का जिक्र दिवंगत एक्टर ने अपनी बायोग्राफी में किया है. वहीं कई इंटरव्यू में भी उन्होंने इस पर खुलकर बात की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्टर का फैन था दाऊद


अपनी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में चिंटू जी यानी ऋषि कपूर ने दाऊद से मुलाकात के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि- 'दोनों की पहली मुलाकात दाऊद के घर पर हुई थी. उसका ये घर दुबई में था.



मैं दाऊद से मिलने उसके घर गया था. दाऊद ने मुझे चाय पर बुलाया था. आप हैरान होंगे...कि चाय पर. मैं भी था, लेकिन चाय पर इसलिए बुलाया था कि दाऊद का कहना था कि वो ना शराब पीता है और न ही अपने गेस्ट को परोसता है.'


दूसरी बार मॉल में दोनों टकराए


ऋषि जी ने लिखा कि 'मैं दूसरी बार उससे दुबई के एक मॉल में मिला था. मैं अपनी वाइफ नीतू कपूर के साथ दुबई के एक मॉल में घूम रहा था. उस मॉल में दाऊद भी मौजूद था. वो अपने 8 से 10 बॉडीगार्ड के साथ मॉल आया हुआ था. दाऊद ने ऋषि कपूर को देखते ही कहा कि आपको जो लेना है ले लीजिए, आप आज जो भी खरीदेंगे उसका बिल मैं भरूंगा.



इस पर जब मैंने इनकार किया तो दाऊद ने कहा कि वो मेरी बेहद इज्जत करता है और उनके लिए खुद शॉपिंग करना चाहता है.'


राज कपूर की मौत पर भेजा था एक आदमी


अपनी बायोग्राफी में ऋषि कपूर ने बताया कि दाऊद के साथ उन्होंने 4 घंटे बिताए थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर उससे बात की थी. दाऊद ने बॉलीवुड कलाकारों को लेकर अपनी राय रखी और बताया कि वो इंडस्ट्री के कौन कौन से कलाकारों को पसंद करता है. ऋषि कपूर ने बायोग्राफी में ये भी लिखा कि दाऊद को भारत में किए अपने अपराधों को लेकर कोई गिला या दुख नहीं है. वहीं राज कपूर की मृत्यु हुई थी, तब भी एक व्यक्ति दाऊद की संवेदना व्यक्त करने के लिए एक्टर के घर आया था.


ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर की याद में खाईं नीतू कपूर, बर्थ एनिवर्सरी पर खूबसूरत तस्वीर शेयर की


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.