Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी में भी मची RRR की धूम, रामचरण को कॉपी करते दिखे गणपति बप्पा

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं है ये मौका होता है कलाकारों का अपनी कला को लोगों तक पहुंचाने का. मूर्तिकार हर साल नए आइडियाज लेकर आते हैं और एक से बढ़कर एक मूर्ति बनाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2022, 01:06 PM IST
  • कोरोना काल में गणपति बने थे डॉक्टर
  • अब 'RRR' को देख रामावतार में आए नजर
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी में भी मची RRR की धूम, रामचरण को कॉपी करते दिखे गणपति बप्पा

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से शुरू होने वाली है. गणेश चतुर्थी की धूम में गणपति की मूर्तियां चारों ओर छा रही हैं. हर कोई अपने घर पर गणपति को विराजमान करने कि लिए तैयारियों में जुटा है. ऐसे में गणेश भगवान की मूर्ति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तस्वीर में गणपति 'RRR' में रामचरण के रामावतार लुक में नजर आ रहे हैं.

'RRR' का जादू कायम

'RRR' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों मे शूमार 'RRR' का फीवर अभी भी लोगों पर चढ़ा हुआ है. इसका सीधा सा पता इस बात से लगता है कि हाल ही में गणेश चतुर्थी जैसे खास अवसर पर रामचरण का पूरा लुक कॉपी कर लिया गया है.

फैंस ने बताया जनता का देवता

कई फैन क्लब गणपति मूर्तियों की फोटो शेयर कर रहे हैं. ऐसे में फैन उन्हें 'जनता का देवता' भी कह रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी एक्टर से इंस्पायर होकर गणपति की मूर्ति बनाई गई हो. इससे पहले प्रभास के 'बाहुबली' लुक से इंस्पायर होकर भी मूर्तियां बनाई गई थीं.

गणेश मूर्तियों में क्रिएटिविटी

गणेश चतुर्थी सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं है ये मौका होता है कलाकारों का अपनी कला को लोगों तक पहुंचाने का. मूर्तिकार हर साल नए आइडियाज लेकर आते हैं और एक से बढ़कर एक मूर्ति बनाते हैं. कोरोना काल में गणपति को डॉक्टर और 'कोरोना का वध' करने वाला दिखाया गया था. इससे पहले उन्हें कई फिल्मों के अहम किरदार के रूप में भी दिखाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: क्रिस रॉक नहीं करेंगे ऑस्कर 2023 को होस्ट, बताई फैसले की वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़