भगवा रंग बना अब चिश्ती रंग, Pathaan के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने अपनाया कड़ा रुख

दुनियाभर में Besharam Rang का भगवा होने किसी को भी पसंद नहीं आया. ऐसे में भगवा की इस चपेट में चिश्ती रंग भी आ गया है. अब RTI एक्टिविस्ट ने गाने को लेकर NHRC में शिकायत दर्ज करवाई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 20, 2022, 07:54 AM IST
  • भगवा रंग को बताया चिश्ती रंग
  • देखिए फिर पनपा एक और विवाद
भगवा रंग बना अब चिश्ती रंग, Pathaan के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने अपनाया कड़ा रुख

Pathaan Song Controversy: जहां Pathaan के Besharam Rang को भगवा करार देकर कई हिंदू संगठन क्रोधित थे वहीं अब इस रंग को लेकर एक और नया मामला सामने आया. अब एक मुस्लिम RTI एक्टिविस्ट ने इस रंग को चिश्ती रंग बताया है. RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने इसको लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत दर्ज करवा दी है.

चिश्ती रंग

दानिश खान ने दीपिका के पहनावे को लेकर कहा है कि जिस रंग के कपड़े दीपिका पादुकोण ने पहने हैं वो चिश्ती का रंग है. इस रंग की मुस्लिम समाज में भी काफी अहमियत है.दानिश ने NHRC को बताया कि जिसे लोग भगवा रंग बोल रहे हैं वो मुस्लिम समुदाय के लिए एख जरूरी रंग है, ये मुस्लिम समुदाय का चिश्ती रंग भी है.

भावनाएं आहत

दानिश खान ने अपनी शिकायत में डिटेल में बताया कि भारत में लाकओं की तादाद में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर मजहब का छोटा और बड़ा इंसान हिंद बादशाह ख्वाजा गरीब नवाज को सलामी देते हैं, ये चिश्ती का रंग उन्हीं का है, इस रंग को देश में भगवा के मान सम्मान मिलना चाहिए.

सेंसर बोर्ड हटाए गाना

दानिश खान का कहना है कि पठान का हिट गाना बेशर्म रंग पहली ही नजर में हिंदू और मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. साथ ही दानिश ने मांग उठाई है कि सेंसर बोर्ड इस गाने को जल्द से जल्द फिल्म से हटाए. किसी शायर ने खूब कहा है कि 'इश्क ए इब्तिदा है रोता है क्या आगे आगे देख होता है क्या.'

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की नकल करना पड़ा जाह्नवी कपूर को महंगा, पहन बैठीं भगवा रंग की ड्रेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़