नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में हर तरह की कहानियां दर्शकों के सामने पेश की जाती है. रोमांटिक कहानियां तो हम सभी ने कई फिल्मों में देखी हैं, हर कहानी को एक एक अंदाज में दिखाया जाता है. वहीं, अगर फिल्म किसी भागने वाली दुल्हन के बारे में हैं तो उत्सुकता और बढ़ जाती है. वैसे ये फॉर्मूला हमेशा ही दर्शकों पसंद आया है. अब इसे लेकर एक्ट्रेस रूही सिंह (Ruhi Singh) भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
कई फिल्मों में दिखाई गई ऐसी कहानियां
अपनी नवीनतम वेब सीरीज 'रनवे लुगाई' में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री रूही सिंह को लगता है कि वह अपने किरदार के लिए मानसिक रूप से उत्साहित थीं, जो अपनी शादी से भागने के लिए काफी बोल्ड थी. 'रनअवे ब्राइड' में जूलिया रॉबर्ट्स से लेकर '3 इडियट्स' में करीना कपूर के भागने तक या 'हैप्पी भाग जाएगी' में डायना पेंटी की दौड़ में दुल्हनों के अपनी शादियों से भाग जाने की कहानियों ने हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया है.
रूही ने की भागी हुई दुल्हनों पर चर्चा
रूही ने अब इसका कारण बताते हुए कहा, "भागी हुई दुल्हनों की कहानियां सभी के लिए कन्विंसिंग नहीं हो सकती हैं, लेकिन इसके कई कारण हो सकते हैं कि एक दुल्हन अपने जीवन के इस नए अध्याय के खिलाफ क्यों लड़ रही है." उन्होंने कहा, "मेरा चरित्र बुलबुल बोल्ड है, बिंदास और, एक छोटे शहर की लड़की के रूप में, वह एक नवविवाहित के रूप में अपने जीवन से दूर भागने की कीमत पर भी अपने बड़े सपनों को हासिल करने और जीने की इस दुविधा से गुजरती है."
रूही बताया कैसा है किरदार
रूही ने आगे कहा, "अभिनय करते समय वह दृश्य, मेरे माध्यम से उद्देश्य और एड्रेनालाइन की भीड़ थी, और मैं मानसिक रूप से अपने चरित्र को लेकर उत्साहित थी जिसने इतनी बहादुरी से एक अपरंपरागत विकल्प बनाने का फैसला किया. बुलबुल अपने लिए एक अलग रास्ता ढूंढती है और वह इसके पीछे जाने से डरती नहीं है."
ये सितारे भी हैं शो के मुख्य कलाकार
एक्ट्रेस ने अपने किरदार को लेकर कहा, "यह साहस है जो मुझे उसके बारे में पसंद है. यह विश्वास की एक विशाल छलांग लेने में सक्षम होने का रोमांच है जो हम में से अधिकांश को इन भूखंडों से मोहित कर देता है." बता दें कि इस शो में रूही के अलावा संजय मिश्रा और नवीन कस्तूरिया भी शामिल हैं, और यह एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होती है.
ये भी पढ़ें- Punyashlok AhilyaBai: नन्हीं अहिल्या ने होशियारी से दिया पहले सवाल का जवाब, क्या पार कर पाएंगी दूसरी चुनौती?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.