तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा-शोएब ने किया बड़ा ऐलान, सुनते ही भड़क उठे लोग

The Mirza Malik Show: पिछले कई दिनों से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक की खबरों से इंटरनेट पर हंगामा मचा हुआ है. इस बीच दोनों से जुड़ी ऐसी अपडेट सामने आई है, जिसे जान लोगों भड़क उठे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2022, 11:45 AM IST
  • सानिया मिर्जा-शोएब मलिक ने फैंस को दिया सरप्राइज
  • स्टार कपल ने अपने नए शो का किया ऐलान
तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा-शोएब ने किया बड़ा ऐलान, सुनते ही भड़क उठे लोग

नई दिल्ली: इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) दुनिया के पावर कपल में से एक हैं. हाल ही में खबर आई थी कि दोनों ने अपना सालों पुराना रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है. दोनों के तलाक की खबरों से इंटरनेट भरा पड़ा है . इस बीच एक जानकारी सामने आई है, जिसे जानकर फैंस राहत की सांस ले रहे है, तो कुछ गुस्से में हैं.

आ रहा है 'मिर्जा मलिक शो'

पिछले दिनों पाकिस्तानी मीडिया से लगातार ऐसी खबरें सामने आईं की सानिया और शोएब के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं सानिया मिर्जा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन खबरों को हवा दे दी. पोस्ट में उन्होंने दिल टूटने की ओर इशारा किया था. जिसके बाद दोनों के तालक की चर्चा शुरू हो गई.  इन सबके बीच अब उनके नए शो 'द मिर्जा मलिक शो' की रिलीज को लेकर अपडेट सामने आ गया है.

इंस्टाग्राम पर दी गई अपडेट

UrduFlix नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने 'द मिर्जा मलिक शो' का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सानिया और शोएब एक साथ में खुश और परफेक्ट कपल की तरह दिख रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'द मिर्जा मलिक शो' जल्द ही Urduflix पर रिलीज होने वाला है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by UrduFlix (@urduflixofficial)

बता दें कि इससे पहले मार्च 2022 को शोएब ने 'द मिर्जा मलिक शो' की अनाउंसमेंट की थी.

गुस्से में लोग

जब से दोनों के नए शो की खबर सामने आई है लोगों में काफी गुस्सा है. जहां कुछ लोग कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ ने इनके तलाक की अफवाहों को पब्लिसिटी स्टंट बताया है. एक यूजर ने लिखा, 'प्रैंक हो गया 1.5 बिलियन लोगों के साथ मजाक हो गया'. एक ने लिखा, 'तलाक की खबरें पब्लिसिटी के मकसद से'. वहीं कुछ लोगों ने इनके साथ आने पर खुशी जाहिर की है और शो के लिए एक्साइटमेंट.

ये भी पढ़ें- Video: हाउसफुल चल रहे हैं 'ऊंचाई' के शोज, अनुपम खेर नहीं मिला अपनी ही फिल्म का टिकट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़