कभी 96 किलो की हुआ करती थीं सारा अली खान, अब बताया वजन घटाने का आसान तरीका
सारा अली खान के फैंस उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए बेताब रहते हैं. फैंस आज उनकी हर अदा के दीवाने रहते हैं. हालांकि, उनके लिए इस मुकाम तक पहुंच पाना आसान नहीं था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर ही नहीं बल्कि, स्टाइलिश अंदाज के कारण भी चर्चा में बनी रहती हैं. सारा के चाहने वाले आज दुनियाभर में मौजूद हैं. हालांकि, उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. एक स्टारकिड होने के बावजूद सारा को इंडस्ट्री में काफी मेहनत करनी पड़ी. खासतौर पर उन्होंने अपने लुक्स पर कड़ी मेहनत की है.
कभी 96 किलो की थीं सारा
आज बेहद खूबसूरत और स्लिम-ट्रीम सी दिखने वाली सारा का वजन कभी बहुत ज्यादा हुआ करता था. फिल्मों में कदम रखने से पहले ही सारा ने खुद को बिल्कुल फिट कर लिया था. खबरों की माने तो सारा का वजन पहले 96 किलो हुआ करता था. ऐसे में उनके सभी चाहने वाले हमेशा यह जानने के लिए उत्साहित रहते हैं कि आखिर सारा ने कैसे अपना वजन इतना घटा लिया, क्योंकि वजन घटाना शायद इस दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक माना जाता है.
सारा को 'केदारनाथ' (Kedarnath) में देख हैरान थे दर्शक
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी वीडियोज में वर्क आउट करती दिखती हैं. अब फिर से सारा का एक वर्क आउट वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. इसके जरिए उन्होंने बताया है कि वह कैसे खुद को फिट रखती हैं.
यूजर्स इस वीडियो पर अब जमकर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले सारा ने कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह काफी हेल्दी दिखती थीं. हालांकि, जब उन्होंने 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था जब उन्हें स्लिम ट्रिम देख सभी हैरान थे.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सारा
सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म 'कुली नं.1' (Coolie No. 1) में देखा गया था. फिलहाल कुछ समय से वह 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) की तैयारियों में व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) के साथ देखा जाने वाला है.
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की टोपी देख चकरा जाएगा सिर, कीमत जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.