Birthday Special: सारा अली खान का चुलबुला अंदाज, जानिए रिएल लाइफ में कैसे रहती हैं इतनी बिंदास

Happy Birthday Sara Ali khan: 12 अगस्त 1995 में पटौदी परिवार में पैदा होने वाली Sara Ali Khan का बचपन बेहद खास था. 9 साल की उम्र में उन्हें सबसे बड़ा झटका तचब लगा जब उनके माता-पिता अलग हो गए. सारा ने कभी हार नहीं मानी.

Written by - Kamna Lakaria | Last Updated : Aug 12, 2022, 12:24 PM IST
  • सारा अली खान ने शिकागो में ऐश्वर्या राय की परफॉर्मेंस देखी
  • वहीं से इंस्पायर हो सारा ने एक्ट्रेस बनने का डिसीजन लिया
Birthday Special: सारा अली खान का चुलबुला अंदाज, जानिए रिएल लाइफ में कैसे रहती हैं इतनी बिंदास

नई दिल्ली: अपनी क्यूटनेस और चुलबुले अंदाज को लेकर हर दिल में जगह बनाने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan), अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी हैं. सारा अली 27 साल की हो गई हैं लेकिन उनके अंदर का बचपना आज भी जिंदा है. अमृता सिंह की कार्बन कॉपी दिखने वाली सारा की जिंदगी मजेदार किस्सों से भरी पड़ी है. आइए उनके इस फिल्मी सफर को उनकी इस जिंदादिली को थोड़ा और करीब से जानते हैं.

छोटी सी गुड़िया से ग्लैमरस हसीना तक

12 अगस्त 1995 में पटौदी परिवार में पैदा होने वाली सारा का बचपन मजोदार था पर 9 साल की उम्र में उन्हें सबसे बड़ा झटका लगा. उनके माता-पिता ने अलग होने का फैसला ले लिया था. सारा ने अपना दिल छोटा नहीं किया और न्यूयॉर्क पढ़ाई करने चली गई. एक दिन शिकागो में उन्हें विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की डांस परफॉर्मेंस देखी फिर क्या वहीं से डिसाइड कर लिया कि बनूंगी तो एक्ट्रेस ही.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

2016 में भारत वापसी

सारा अली खान ने 2016 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और भारत लौट आईं. उस वक्त वो  PCOS से जूझ रही थीं. इसकी वजह से उनका वजन 96 किलो हो गया था. महज डेढ़ साल में सारा ने अपना वजन 46 किलो कर दिया. फिर क्या मेहनत ने रंग दिखाया और उन्हें अपना पहला ब्रेक मिला. सुशांत सिंह राजपूत के साथ वो 'केदारनाथ' में स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आई.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

3 साल का चकाचक करियर

अपने तीन साल के करियर में सारा अली खान ने पांच फिल्मों में काम किया जिनमें से 3 फिल्में हिट और 2 फ्लॉप रही. सारा अली खान बेहद डाउन टू अर्थ है वो बनारस, अजमेर और लद्दाख जैसी जगहों पर अकसर ट्रैवल करती हुई नजर आती हैं. वो अपने भाइयों के बेहद करीब हैं. उनकी 'नमस्कार दर्शकों' वाली सीरीज को बेहद पसंद किया जाता है. सारा अपनी बेस्ट फ्रेंड जाह्नवी कपूर के साथ हमेशा मस्ती करती हुई नजर आती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

बता दें कि अपने काम के बदौलत सारा अली खान हर साल करीब 6 करोड़ की कमाई करती हैं. एक फिल्म के लिए सारा लगभग 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: Raju Shrivastav Health Update: अब तक नहीं आया होश, डॉक्टर्स बोले हालत चिंताजनक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़