Fazal Baby Girl: अली फजल-ऋचा चड्ढा की नन्ही परी पर प्यार लुटाती दिखीं शबाना आजमी से लेकर दिया मिर्जा, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
Richa Chadha, Ali Fazal Baby Girl: अली फजल और ऋचा चड्ढा माता-पिता बन चुके हैं. कपल के घर नन्ही परी आई है. हाल में कपल की एंजल से उनके बॉलीवुड दोस्त मिलने आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
नई दिल्ली:Richa Chadha, Ali Fazal Baby Girl: अली फजल और ऋचा चड्ढा के घर खुशियां दस्तक दे चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे, एक प्यारी सी बेटी हो जन्म दिया है. कपल 16 जुलाई 2024 को पहली बार माता-पिता बने हैं. ऐसे में अब पूरे परिवार में खुशी और जश्न का माहौल है. इस बीच रिचा और अली की बेटी से कुछ खास मेहमान भी मिलने पहुंचे हैं.
रिचा चड्ढा ने शेयर की फोटोज
रिचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज को अपलोड किया हैं. फोटोज में रिचा के अलावा अली फैजल, दिया मिर्जा, शबाना आजमी, उर्मिला मांतोड़कर और तन्वी आजमी नजर आ रही है. फोटो में रिचा अपनी बेटी को गोद में लिए हैं. वहीं कुछ और तस्वीरों में सभी एक-एक कर नन्ही परी को गोद में लेकर प्यार दिखा रहे हैं.
कैप्शन में लिखी दिल की बात
फोटोज के साथ रिचा ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा- 'एक शानदार और प्यारभरी बारिश वाली शाम गरमागरम खलास या मासिक और साबूदाना वड़े के साथ. मुझे लगता है कि tanveazmi के हिसाब से चाय बहुत ठंडी थी, माफी. यह छोटी सी लड़की कितनी भाग्यशाली है कि उसे सबसे प्यारे और सबसे अच्छे लोगों का आशीर्वाद और स्पर्श मिला. कितने खुश हैं गुड्डु पंडित! माँ कितनी लाड़ली है! इस तरह के रिश्तों के लिए धन्यवाद. मुझे समझाने के लिए दीया को बहुत-बहुत धन्यवाद... मेरा मतलब है ए टू ज़ेड गर्भावस्था के हिसाब से!आप सभी को प्यार.'
16 जुलाई को बेटी को दिया था जन्म
अली और ऋचा ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर बेटी के जन्म का ऐलान किया था. कपल ने कहा था, 'हमें यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 16 जुलाई, 2024 को हमारे घर एक हेल्दी बच्ची ने जन्म लिया है. हमारा परिवार बेहद खुश है. हम अपने शुभचिंतकों का उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.'
ये भी पढ़ें- Sonu Nigam Birthday: सोनू निगम का वो दर्दभरा गाना, जिसने रातोंरात बदल दी उनकी किस्मत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.