VIDEO: बर्फीली वादियों में इतराईं शमा सिकंदर, यूं मस्ती करती आईं नजर
शमा सिकंदर के स्टाइलिश लुक पर एक बार फिर चाहने वालों की नजरें टिकी रह गई हैं. इस बार उन्होंने फैंस के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें बर्फीली वादियों में खूब मस्ती करते हुए देखा जा रहा है.
नई दिल्ली: शमा सिकंदर (Shama Sikander) अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों, टीवी शोज और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, शमा अपनी एक्टिंग का जादू दर्शकों पर खास नहीं चला पाईं. वैसे, लोगों ने शमा को बेशक उनके अभिनय के लिए न सराहा हो, लेकिन उनके स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स को हमेशा ही पसंद किया है. पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं और अक्सर फैंस के साथ अपने नए लुक शेयर करती रहती हैं.
बर्फीली वादियों में शमा ने की मस्ती
लगभग हर दिन शमा के इंस्टाग्राम पेज पर उनका एक नया अंदाज फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है. अब फिर से उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है.
यहां वह बर्फीली वादियों के बीच स्नो फॉल का लुत्फ उठाते हुए देखा जा रहा है. शमा ने इस दौरान ब्लैक वुलेन ट्रैक सूट कैरी किया है. यहां वह भी बर्फ में ढकी हुई दिख रही हैं.
नए साल का है वीडियो
हालांकि, शमा का ये वीडियो थ्रोबैक है. यह उनके नए साल के सेलिब्रेशन का है. अब एक्ट्रेस ने उन खूबसूरत यादों में खोते हुए इस पुराने वीडियो को फिर से अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है. कुछ ही देर में उनके इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, फैंस ने इन खूबसूरत वादियों और शमा की तारीफें करते हुए एक के बाद एक कई कमेंट्स किए हैं.
42 की उम्र में भी फिट हैं शमा
शमा के इंस्टाग्राम पेज पर नजर डाली जाए तो वह अक्सर अपना स्टाइलिश और सिजलिंग अंदाज दिखाते हुए नए-नए लुक्स फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. शमा की खूबसूरती, स्टाइल और फिटनेस को देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वह 42 साल की हो चुकी हैं. अपनी फिटनेस से वह आज भी लोगों को प्रेरित कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Kriti Sanon Photos: स्वैग में दिखीं कृति सेनन, कैमरे के सामने खूब फ्लॉन्ट किया स्टाइलिश बॉसी लुक