Shamshera Trailer Out: क्या डकैत बन दर्शकों का दिल लूट पाएंगे रणबीर कपूर? दिखा रौबीला अंदाज
Shamshera Trailer Out: रणबीर कपूर की फिल्म `शमशेरा` का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में रणबीर को लंबे वक्त के बाद दमदार अंदाज में देखा जा रहा है. इसमें रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का कंप्लीट पैकेज दिख रहा है.
नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शमशेरा' का दमदार ट्रेलर रिलीज (Shamshera Trailer Release) हो चुका है. फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को भी लीड रोल में देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले ही फिल्म से रणबीर का लुक और इसका टीजर सामने आया था. इसके बाद से दर्शकों में बेसब्री देखने के लिए मिल रही थी. अब ट्रेलर रिलीज होने के बाद यह उत्सुकता दोगुनी हो चुकी है. इस फिल्म में रणबीर को काफी अलग अंदाज में देखा जा रहा है.
शानदार है Ranbir Kapoor की Shamshera का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत होती है डकैत रणबीर कपूर से, जो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती और आजादी कोई देता नहीं, आजादी छीन्नी पड़ती है.' 2 मिनट 59 सेकंड के इस ट्रेलर में 1871 की कहानी दिखाई गई है, जब देश में अंग्रेजों को राज था. इसी समाज में था एक लुटेरा शमशेरा, जिसकी नजरों से कभी कुछ नहीं बच पाता था. इस शमशेरा के उत्पात ने अंग्रेजों की नाक में भी दम कर दिया है.
जबरदस्त है Sanjay Dutt का भी अंदाज
शमशेरा से निबटने के लिए अंग्रेजी सरकार एक दारोगा शुद्ध सिंह (संजय दत्त) को लेकर आती है, जो दारोगा है या दरिंदा, कुछ कहा नहीं जा सकता. वह कहता है कि वह समाज को शुद्ध करने आया है.
ऐसे में एक बड़ा घमासान तब देखने को मिलता है जब बेबाक और निडर शमशेरा का सामना शुद्ध सिंह से होता है. वहीं, इस एक्शन के बीच शमशेरा की अपनी एक प्रेम कहानी भी चल रही है
रणबीर कपूर के रोल ने जीता दिल
फिल्म में रणबीर को डबल रोल में देखा जा रहा है. वहीं, उनके दोनों ही किरदार एक दूसरे से बहुत अलग और दिलचस्प हैं. हमेशा चॉकलेटी बॉय के लुक दिखाई देने वाले रणबीर इस बार डकैत में रोल में काफी रफ-टफ अंदाज में नजर आ रहे हैं. लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और मूंछ उन पर काफी फब भी रही है. रणबीर के इस खूखांर अवतार ने लोगों को उनकी तारीफ करने के मजबूर कर दिया है.
'शमशेरा' के ट्रेलर ने बढ़ाई उत्सुकता
ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) का निर्देशन कमाल का है. उन्होंने हर सीन को भव्य और शानदार दिखाया है. वहीं, हर सीन में रणबीर ने अपनी छाप छोड़ी है. शुद्ध सिंह के अंदाज में संजय दत्त भी कमाल दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई, लेकिन फिल्म क्या कमाल दिखा पाएगी इसका खुलासा को 22 जुलाई को सिनेमाघरों में ही हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- Shamshera: रणबीर कपूर को सताई पापा ऋषि कपूर की याद, भावुक होकर कह दी ये बात