शुभांगी अत्रे ने बेटी के साथ किया ऐसा पोस्ट, खुद पर ही पड़ गया भारी!

शुभांगी अत्रे अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अक्सर फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की झलक भी शेयर करती रहती हैं. इस शुभांगी ने अपने पोस्ट ने एक प्रैंक को लेकर खुलासा किया है, जो उन्होंने अपनी बेटी के साथ किया था.

Written by - IANS | Last Updated : Mar 30, 2024, 11:07 PM IST
    • शुभांगी ने किया था बेटी संग प्रैंक
    • एक्ट्रेस पर ही जानिए कैसे पड़ा भारी
शुभांगी अत्रे ने बेटी के साथ किया ऐसा पोस्ट, खुद पर ही पड़ गया भारी!

नई दिल्ली: 'भाबीजी घर पर हैं' फेम टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपने इस शो के कारण देशभर में एक खास पॉप्युलैरिटी हासिल की है. इसके अलावा वह अपनी निजी जिंदगी और सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. इसी बीच अब शुभांगी ने अप्रैल फूल डे से पहले बेटी आशी के साथ एक प्रैंक किया है, हालांकि, शुभांगी का ये प्रैंक उन पर ही भारी पड़ गया है.

शुभांगी ने छिपाया था बेटी का फोन

शुभांगी ने एक प्रैंक को शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनका प्रैंक ही उन्हीं पर उल्टा भारी पड़ने वाला था. 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी ने कहा, 'चंचलपन के चलते मैं अपनी बेटी आशी के साथ प्रैंक करने से खुद को नहीं रोक सकी, जो अक्सर अपना फोन खो देती है. एक दिन जब वह बेचैन होकर फोन ढूंढ रही थी, तो मैंने चुपचाप उसका फोन निकाला और दरवाजे पर लटकी उसकी जैकेट की जेब में डाल दिया.'

खुद ही दे दिया बेटी को हिंट

शुभांगी ने आगे कहा, 'दो घंटे तक उसने पूरे घर में फोन को ढूंढा. मैं उसे ज्यादा परेशान नहीं देख सकी और उससे कहा, 'क्या तुमने अपनी जैकेट की जेब में चेक किया?' कभी-कभी चीजें वहां पहुंच जाती हैं, जहां हमें उनकी कम उम्मीद होती है. इस बीच उसने कहा कि अगर मुझे फोन नहीं मिला, तो हम शाम को नया फोन खरीद लेंगे.'

इस तरह एक्ट्रेस पर पड़ा भारी

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'यह सुनकर, मैंने तुरंत उसके जैकेट से फोन निकाला और उसे दे दिया. ये देख वह हसंने लगी, जिसके बाद मुझे एहसास हुआ कि प्रैंक उसके साथ नहीं, बल्कि मेरे साथ हुआ.' बता दें कि बिनैफर कोहली द्वारा निर्मित, 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे एंडटीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: क्या मामी की वजह से ही सामने आ जाएगी मामा की घिनौनी हरकतें? सवि ने रची साजिश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़