सिद्धू मूसेवाला का गाना रिलीज होते ही हुआ हिट, 'वार' ने बटोरे मिलियन में व्यूज

Vaar Song Out: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भले ही अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी आवाज में रिकॉर्ड किए गए उनके गाने आज भी तहलका मचा रहे हैं. इसी सीरीज में उनका एक और गाना दर्शकों के बीच आ गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 8, 2022, 12:00 PM IST
  • 'वार' गाने ने मचाया धमाल
  • सिद्धू मूसेवाल का हिट गाना
सिद्धू मूसेवाला का गाना रिलीज होते ही हुआ हिट, 'वार' ने बटोरे मिलियन में व्यूज

Vaar Sidhu Moose Wala New Song: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भले ही दुनिया से अलविदा कहकर चले गए हैं लेकिन वो अपने चाहनेवालों के लिए गानों की बेहतरीन सौगात देकर गए हैं. बता दें कि मूसेवाला का गाना 'वार' रिलीज हो गया है. फैंस उनके इस गाने को सुनकर फिर एक बार इमोशनल हो गए हैं. उनकी हत्या के बाद ये दूसरा गाना है जो इतना घमासान मचा रहा है.

'वार' गाना है बवाल

सिद्धू मूसेवाला के इस गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर गाना तेजी से धूम मचा रहा है. रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में इस गाने को मिलियन व्यूज मिल गए हैं. बता दें कि इस गाने को गुरुपर्व में अरदास के बाद रिलीज किया गया है. इस गाने को पंजाब के वीर नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया है.

कौन हैं सरदार हरि सिंह नलवा

अगर आप भी भी सरदार हरि सिंह नलवा के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे. बेहद कुशल लड़ाके नलवा ने पठानों के खिलाफ कई युद्ध लड़े और महाराजा रणजीत सिंह को जीत दिलवाई थी. नलवा को भारत के सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं में जगह दी जाती रही है.

पंजाब की आन- बान- शान दिखाता

सिद्धू मूसेवाला की आवाज में गाने को रिलीज किया गया है. गाने में पंजाब के कल्चर आन-बान-शान को बखूबी दिखाया गया है. यहां तक कि गाने से सूरमाओं की एक झलक देखने को मिलती है. पूरे गाने में इतिहास और पंजाब की संस्कृति का लुत्फ उठाया जा सकता है. गाने को 21 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

ये भी पढ़ें: Anjali Arora Birthday: अंजलि अरोड़ा की पार्टी में सेलेब्स ने मचाई धूम, उर्फी जावेद ने ऐसे की हद पार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़