सोमी अली ने सोनू निगम पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- `नहीं सोचा था कि वो गटर के लेवल पर आ जाएंगे`
सोमी अली अपने बयानों की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं. इस बार उन्होंने सोनू निगम पर अपनी भड़ास निकालते हुए एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमी का कहना है कि सोनी ने उन्हें ठगा है.
नई दिल्ली: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकीं सोमी अली (Somy Ali) पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ वक्त पहले वह सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ अपनी भड़ास निकालती हुई नजर आई थीं. इस बार उन्होंने सिंगर सोनू निगम को भी आडे़ हाथ ले लिया है. सोमी अली ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने बिना सोनू का नाम लिए उन पर खुद को मूर्ख बनाने के आरोप लगाए हैं. हालांकि, उन्होंने इस वीडियो के साथ एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखकर सोनू निगम को टैग किया है.
3 साल पहले का है वाकया
वीडियो में सोमी अली को कहते हुए देखा जा सकता है, 'लगभग 3 साल पहले, हाल में भी, मुझे ठगा गया है. ये सीधी है इसका फायदा उठाना, ये सीधा इसका फायदा उठाओ, जैसी चीजों से हम सभी गुजर चुके हैं. कुछ साल पहले मैं एक टॉक शो में गई थी, यहां कुछ लोगों के इंटरव्यू लिए. मैं उन लोगों का नाम नहीं लूंगी. वो आदमी उस जो उस शो में था, वो बहुत समझदार लोगों की तरह बातें कर रहा था. मैं भी उससे बहुत इम्प्रेस हो गई. मुझे ऐसा लगा कि वो जो भी कह रहा है उसे अपनी जिंदगी में भी अमल करता होगा.'
लंदन में दिलाया था प्रोजेक्ट
सोमी ने आगे बताया, 'मैंने उनके फायदे के लिए बाद में उन्हें लंदन में कुछ प्रोजेक्ट्स दिलाने के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मेरे मैसेजेस को इग्नोर कर दिया. मुझे तब थोड़ा अजीब लगा. मैंने वह शो में आने के लिए बहुत एक्साइटेड थे और पैसे भी नहीं लिए. हम उस टॉक शो में आने के लिए फीस अफोर्ड भी नहीं कर सकते थे, क्योंकि वो एक छोटा सा शो था. हालांकि, बाद में मुझे समझ आया कि वो मेरे शो में किसी को सिर्फ ये दिखाने के लिए आए थे कि वो उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ काम करके आए हैं.'
ठगा हुआ किया महसूस
सोमी ने आगे कहा, 'जब उन्होंने मेरे किसी मैसेज का जवाब नहीं दिया तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे ठग लिया गया है. ये व्यक्ति पूरी तरह से गायब हो चुके हैं. मैं आपको ये सब इसलिए बता रही हूं कि आपको भी आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है. जब भी ऐसा कोई शख्स आपको मिले तो उन्हें अपनी जिंदगी से निकाल कर तुरंत बाहर कर दें.'
सोनू निगम को किया टैग
सोमी अली ने इस वीडियो के साथ सोनू निगम को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये शख्स वीडियो बनाता है कि लोगों ने इनके साथ कितना गलत किया. मैं इनकी बहुत इज्जत करती थी, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया. मेरा फायदा उठाने वाला ये शख्स सोनू निगम है. सावधान रहिए. ये वीडियो बनाकर कहते हैं कि लोगों ने उनका कितना इस्तेमाल किया है. मुझे अब भी उनके गाने पसंद हैं, लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि वो गटर के लेवल तक गिर जाएंगे.' हालांकि, फिलहाल इन आरोपों पर सोनू निगम की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- पलक सिंधवानी ने तारक मेहता के निर्माताओं पर लगाया गंभीर आरोप, TMKOC में निभाती हैं सोनू भिड़े का किरदार