Palak Sindhwani Case: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) अब विवादों में रहने लगा है. कभी कोई तो कभी कोई कलाकार किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाता है, जिससे TMKOC को लेकर बाते होने लग जाती हैं. अब अभिनेत्री पलक सिंधवानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माताओं पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है. और कहा कि उन्हें सेट पर पैनिक अटैक आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने मानसिक उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाया है. चार पन्नों के इस बयान में नौ बिंदुओं का उल्लेख किया गया है कि निर्माताओं ने उन्हें उनकी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद सेट पर आने और एपिसोड की शूटिंग जारी रखने के लिए मजबूर किया.
बयान में कहा गया है, 'उत्पीड़न के कारण पलक पर बहुत अधिक मानसिक दबाव पड़ा है, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति और खराब हो गई है और 19 सितंबर 2024 को डॉक्टर ने पलक को आराम और उपचार की सलाह दी. हालांकि, उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद, प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें कोई छुट्टी नहीं दी और उन पर उक्त धारावाहिक की शूटिंग जारी रखने का दबाव डाला और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जो स्पष्ट रूप से शोषण के बराबर है.'
सोनू भिड़े को मिली धमकी
शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली 26 वर्षीय अभिनेत्री ने आगे दावा किया कि प्रोडक्शन हाउस ने उनके 'करियर को बर्बाद करने' और यहां तक कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को 'इनएक्टिव' करने की धमकी दी. बयान में कहा गया है, 'चूंकि पलक ने पहले ही अगस्त 2024 में ही उक्त समझौते को समाप्त करने और उक्त धारावाहिक को छोड़ने का इरादा व्यक्त कर दिया था, इसलिए प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधियों ने पलक के साथ 18 सितंबर, 2024 को हुई बैठक के दौरान पहली बार झूठी, तुच्छ, निराधार और अपुष्ट आपत्ति/तर्क उठाए कि पलक के विज्ञापन/समर्थन उक्त समझौते का उल्लंघन करते हैं, जो गलत है.'
'बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया'
अभिनेत्री ने निर्माताओं पर अनुबंध के उल्लंघन के बारे में निराधार कहानियां गढ़कर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रोडक्शन हाउस ने उनका बकाया भी नहीं चुकाया है और उन्हें काम करते रहने के लिए कहा है. बयान के अनुसार, 'आज तक पलक को उनका बकाया भुगतान भी नहीं किया गया है, जो 21 लाख से अधिक है. इससे पता चलता है कि प्रोडक्शन हाउस उल्लंघन कर रहा है, पलक नहीं.'
क्यों पलक ने जारी किया अपना बयान?
उनका यह बयान नीला फिल्म्स द्वारा एक आधिकारिक बयान जारी करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन पर तीसरे पक्ष की सहमति के बिना विज्ञापन और प्रस्तुतियां देने का आरोप लगाया गया है. अभिनेत्री ने दावों का बचाव करते हुए कहा कि निर्माताओं को उनके सोशल मीडिया ब्रांड एंडोर्समेंट के बारे में पता था और उन्होंने इस्तीफा देने तक कोई आपत्ति नहीं जताई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शो छोड़ने का फैसला करने के बाद ही निर्माताओं ने उन पर 'उनके बाहर निकलने को मुश्किल बनाने' के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- भारत में अवैध रूप रह रही थी ये बांग्लादेशी लड़की, एडल्ट फिल्मों से है नाता, हुई गिरफ्तार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.