नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) अब एक बार फिर से देश में अपने उफान पर है. लगातार इसकी चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. पिछले साल कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सोनू ने कई प्रवासी मजदूरों को उनके परिवारों के पास पहुंचने में मदद की थी. इसके बाद से ही वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं.
ट्विटर पर दी जानकारी
सोनू ने अपने नेक कामों के कारण आम लोगों से 'मसीहा' का खिताब भी हासिल किया है. हालांकि, वह लोगों की मदद के दौरान भी पूरी सावधानी बरतते हैं. इसके बावजूद वह कोरोना से सुरक्षित नहीं रह पाए. अब सोनू ने खुद अपने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी अपने सभी चाहने वालों को दी है.
अब भी जरूरतमंदों की मदद करेंगे सोनू
सोनू ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'नमस्कार दोस्तों, मैं आपको बताना चाहता हूं कि आज सुबह ही मेरा कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
मैंने सावधानी बरतते हुए खुद को क्वारंटीन कर लिया है और अपना ध्यान रखा रहा हूं. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, बल्कि अब मेरे पास पहले से ज्यादा वक्त होगा आपकी मु्श्किलें सुलझाने का. याद रखिए, कोई भी तकलीफ हो... मैं हमेश आपके साथ हूं.'
फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की कामना
अब सोनू का यह पोस्ट सोशलल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- 'वीरे दी वेडिंग' के सुमित व्यास हुए भी कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.