तमिल अभिनेता विवेक का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

पिछले कुछ समय से फिल्मी जगत से लगातार बुरी खबरें सुनने को मिल रही है. अब खबर आई है कि मशहूर तमिल एक्टर विवेक का निधन हो गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 17, 2021, 09:53 AM IST
  • तमिल के मशहूर एक्टर विवेक का निधन हो गया
  • विवेक को सीने में दर्द की शिकायत बताई गई थी
तमिल अभिनेता विवेक का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली: तमिल फिल्मों के जाने माने अभिनेता विवेक (South Actor Vivek) का शनिवार को तड़के सुबह निधन हो गया. उन्होंने चेन्नई के अस्पताल में आखिरी सांस. अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए मशहूर अभिनेता अभी 59 साल के साथ. बीते शुक्रवार को ही उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते चेन्नई के सिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी.

फिल्म इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

कहा जा रहा है कि विवेक को दिल की किसी नस में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज के कारण दिल का दौरा पड़ा था. डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में रखा हुआ था. बहुत कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. विवेक के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक शोक की लहर छा गई है.

कई सुपरस्टार्स के काम कर चुके थे विवेक

सोशल मीडिया पर विवेक को श्रद्धांजलि दी जा रही है. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ने एक से एक बेहतरीन किरदारों को पर्दे पर उतारा है. उन्होंने अपने करियर में रजनीकांत, धनुष और विक्रम जैसे सुपरस्टार के साथ किया था. अपनी शानदार अदाकारी के जरिए वह हमेशा अपने चाहने वालों के जिंदा रहेंगे.

2009 में मिला था पद्मश्री

गौरतलब है विवेक वर्ष 2009 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. वह किसी भी तरह के किरदार को पर्दे पर उतारने में माहिर थे. हालांकि, उनकी कॉमेडी हमेशा ही दर्शकों का दिल जीत लिया करती थी. विवेक बेस्ट कॉमेडियन के लिए 3 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़