Padma Vibhushan 2024: चिरंजीवी को पद्म विभूषण से सम्मानित होने एसएस राजामौली, एनटीआर जूनियर ने दी बधाई
Padma Vibhushan 2024: देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान `पद्म विभूषण` से सम्मानित चिरंजीवी फिल्म डायरेक्टर राजामौली और अभिनेता एनटीआर जूनियर ने बधाई दी है
नई दिल्ली: देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'पद्म विभूषण' से सम्मानित चिरंजीवी को फिल्म निर्माता एसएस राजामौली और अभिनेता एनटीआर जूनियर ने बधाई दी है, और कहा है कि उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पीढ़ियों को प्रेरित करती है. पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री, के रूप में प्रदान किए जाते हैं.
पद्म विभूषण मिलने पर बधाई
एक्स पर 'आरआरआर' निर्देशक ने लिखा, "एक लड़का भारत में दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार का प्राप्तकर्ता बनने के लिए 'पुनाधिरल्लू' के लिए पहला पत्थर रखा, आपकी यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है चिरंजीवी गारू, पद्म विभूषण मिलने पर बधाई.''
एनटीआर जूनियर ने लिखा
'सुब्बू', 'आदि', 'नागा', 'आरआरआर' में अपने काम से पहचान बनाने वाले एनटीआर जूनियर ने लिखा,'' पद्म विभूषण प्राप्त करने पर एम वेंकैया नायडू और चिरंजीवी को बधाई, साथ ही, पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बधाई. आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.''
'भोला शंकर' में नजर
चिरंजीवी को 2006 में पद्म भूषण भी मिल चुका है. इस साल पद्म भूषण मिथुन चक्रवर्ती, प्यारेलाल शर्मा और उषा उथुप को दिया गया है.
चिरंजीवी अगली बार 'विश्वंभरा' और 'मेगा 157' में दिखाई देंगे. उन्होंने पिछली बार तेलुगु एक्शन ड्रामा 'भोला शंकर' में अभिनय किया था.
इनपुट-आईएएनएस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.