नई दिल्ली: Surekha Sikri Birth Anniversary: तीन बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को पर्दे पर उनके कई यादगार किरदारों के लिए याद किया जाता है. 19 अप्रैल 1945 को दिल्ली में जन्मीं सुरेखा सीकरी पढ़े लिखे परिवार से ताल्लुक रखती थी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस खुद भी पीएचडी थी. थिएटर और फिल्मों से उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं रहा, लुक्स को लेकर उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पढ़ा था. उन्होंने कभी हार नहीं मानी और काफी मेहनत के बाद इंडस्ट्री में एक अळग मुकाम हासिल किया.
लुक्स के कारण नहीं मिलता था काम
मीडिया से बातचीत में एक बार एक्टर रजित कपूर ने बताया था कि 'सुरेखा सीकरी एक समय असुरक्षित हुआ करती थीं. उन्हें उनके लुक्स के कारण लीड रोल नहीं दिया जाता था. हम जानते हैं कि उनके साथ कितनी बार अच्छा लुक आया था.
बाहरी सुंदरता नहीं होने के कारण उन्हें कभी भी एक बड़ा हिस्सा नहीं दिया गया था. यह सब उन्हें बहुत परेशान और दुखी करता था, लेकिन जल्द ही उन्होंने इसकी परवाह करना बंद कर दिया. उनके जैसी कलाकार दुबारा नहीं होगा.'
एक्टिंग से बनाया दीवाना
सुरेखा सीकरी की तारीफ करते हुए, उनके साथी और दोस्त रजित ने आगे बताया कि, 'वह कोई भी किरदार कर सकती थी और उन्हें दिया गया सबसे छोटा रोल सबका ध्यान खींचलेताथा. क्योंकि वह एक बेहतरीन कलाकार थी.' उनके सबसे पॉपुलर किरदार 'बधाई हो' में समझदार दादीमा तो वहीं छोटे पर्दे के 'बालिका वधु' की दादी सा के किरदार के लिए जानी जाती हैं.
सुरेखा सीकरी को उनके किरदारों के लिए कई सम्मानों से नवाजा गया है. उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया पर पहचान बालिका बधु ने दिलाई.
तीन बार जीता नेशनल अवॉर्ड
सुरेखा ने कई फिल्मों में भी दमदार किरदार निभाए हैं. उन्हें 1988 में आई फिल्म 'तमस', 1995 में आई फिल्म 'मम्मो' और 2018 में आई 'बधाई हो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. एक्ट्रेस 'सरफरोश', 'नजर', 'तुमसा नहीं देखा' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का भी हिस्सा रहीं.
इसे भी पढ़ें: Anupamaa spoiler: बरखा और माया का प्लान हुआ फ्लॉप, अनुपमा से मिलने उसके घर पहुंचा अनुज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.